B'Day Special: 44 साल के हुए जैक कैलिस, 3-3 ब्यूटी पीजैंट को कर चुके डेट, बहन थी चीयरलीडर्स

punjabkesari.in Wednesday, Oct 16, 2019 - 10:07 AM (IST)

नई दिल्ली : दुनिया के महान ऑलराऊंडर्स में से एक साऊथ अफ्रीका के जैक कैलिस मैदान पर तो हरफनमौला प्रदर्शन करते ही थे जबकि मैदान के बाहर भी अफेयर के मामलों में सबसे चुस्त थे। जैक कैलिस के 3-3 ब्यूटी पीजैंट के साथ संबंध रहे हैं। इनमें मिस साउथ अफ्रीका-2002 सेंडी नेल, मिस साउथ अफ्रीका-2003 रनरअप मारिसा एग्गली, मॉडल शामोने जार्डिम शामिल हैं। टैस्ट क्रिकेट में कई बड़े अपने नाम करने वाले जैक कैलिस 42 साल के हो चुके हैं। कैलिस अपने पिता के काफी करीब मानते जाते थे। 2003 क्रिकेट वल्र्ड कप के दौरान जब कैलिस के पिता कैंसर से जूझ रहे थे तब वह अहम मैच छोड़कर पिता के साथ रहे थे। कैलिस 2009 आईपीएल के दौरान भी कुछ चर्चा में आए थे जब पता चला था कि उनकी बह जैनी कैलिस बतौर चीयरलीडर्स आईपीएल में हिस्सा ले रही हैं। पेशे से ईस्ट लंदन में फिजियोथैरेपिस्ट जैनी शौक के लिए चीयरलीडर्स बनी थीं। 

Jacques Kallis Sister

जानें कैलिस के नाम पर जुड़े रिकॉर्ड

jacques kallis

1. जैक्स कैलिस दुनिया के सबसे बेहतरीन ऑलराउंडर में से एक हैं। जिन्होंने बैटिंग और बॉलिंग दोनों में ही कमाल की परफॉर्मेंस दी।
2. कैलिस ने टैस्ट करियर में 166 मैच खेलकर 55.37 के एवरेज से 13289 रन बनाए। वहीं वनडे करियर में उन्होंने 328 मैच खेलकर 44.36 के एवरेज से 11579 रन बनाए।
3. टैस्ट करियर में उन्होंने 166 मैचों में 292 विकेट लिए। वहीं वनडे करियर में 328 मैचों में उन्होंने 273 विकेट लिए। टी-20 करियर में उन्होंने 25 मैच खेले जिसमें 666 रन बनाने के अलावा 12 विकेट लिए।
4. वे दुनिया के ऐसे इकलौते क्रिकेटर हैं, जिसने टैस्ट और वनडे फॉर्मेट में 10 हजार से ज्यादा रन बनाने के साथ ही 250 से ज्यादा विकेट भी लिए हैं। इसके साथ ही वनडे क्रिकेट में उनके नाम 131 कैच तो टैस्ट में 200 कैच भी दर्ज हैं।
5. टैस्ट क्रिकेट में उनके नाम 45 सेन्चुरी हैं। वे सचिन (51) के बाद सबसे ज्यादा सैन्चुरी लगाने वाले दुनिया के दूसरे बैट्समैन हैं।
6. वे सचिन और पोन्टिंग के बाद टैस्ट हिस्ट्री में सबसे ज्यादा रन (13289) बनाने वाले दुनिया के तीसरे बैट्समैन हैं। वे 13 हजार टैस्ट रन बनाने वाले पहले साउथ अफ्रीकी क्रिकेटर हैं।
7. कैलिस आईपीएल में भी खेल चुके हैं। हालांकि रिटायरमैंट लेने के बाद वे कोलकाता नाइटराइडर्स टीम में हैड कोच की भूमिका निभा रहे हैं।

1995 में जैक कैलिस ने शुरू किया था क्रिकेट करियर

Jacques Kallis, Punjab kesari Sports

जैक कैलिस, भारतीय महान खिलाड़ी सचिन तेंडुलकर की श्रेणी के बल्लेबाज है। इंग्लैंड के खिलाफ 1995 में कैलिस ने अपने टैस्ट करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने 166 टैस्ट मैचों 13,289 रन बनाए जिसमें 45 शतक और 58 अर्धशतक भी शामिल हैं। कैलिस के महान बल्लेबाज सचिन तेंडुलकर (51) के बाद टैस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक 45 शतक हैं। वनडे करियर की शुरुआत भी उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ की थी। 9 जनवरी 1996 को करियर का पहला वनडे मुकाबला खेलने वाले कैलिस के नाम 11579 रन दर्ज हैं। इसमें 17 शतक और 86 अर्धशतक शामिल हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

neel

Recommended News

Related News