बाबर आजम बने विश्व कप के लीडिंग स्कोरर, यह बड़े रिकॉर्ड भी बनाए

punjabkesari.in Sunday, Nov 07, 2021 - 09:14 PM (IST)

खेल डैस्क : टी-20 क्रिकेट विश्व कप में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड बना रहे हैं। स्कॉटलैंड के खिलाफ शारजहा के मैदान पर खेले गए मुकाबले में बाबर ने एक बार फिर से अर्धशतक लगाया और अपनी टीम को मजबूत स्थिति में ले गए। बाबर का यह टूर्नामैंट में चौथा अर्धशतक था। इससे वह टूर्नामैंट के एक सीजन में सर्वाधिक अर्धशतक लगाने में गेल और कोहली की बराबरी पर आ गए हैं। यही नहीं विश्व कप में वह लीडिंग स्कोरर भी बन गए हैं। उन्होंने इंगलैंड के जोस बटलर को पीछे छोड़ दिया है। देखें रिकॉर्ड-

विश्व कप में बाबर आजम
68 बनाम भारत
9 बनाम न्यूजीलैंड
51 बनाम अफगानिस्तान
70 बनाम नामीबिया
66 बनाम स्कॉटलैंड

Babar Azam, Leading scorer, NZ vs AFG, AFG vs NZ, टी 20 क्रिकेट विश्व कप, बाबर आजम, Cricket news in hindi, sports news, T20 world cup, T 20 world cup 21

विश्व कप का लीडिंग स्कोरर
261 बाबर आजम, पाकिस्तान
240 जोस बटलर, इंगलैंड
231 चैरिथ असलांका, श्रीलंका
221 पाथुम निसांका, श्रीलंका
214 मोहम्मद रिजवान, पाकिस्तान

टी-20 में बतौर कप्तान शतक
15 बाबर आजम
13 विराट कोहली
11 एरोन फिंच
11 केन विलियमसन

Babar Azam, Leading scorer, NZ vs AFG, AFG vs NZ, टी 20 क्रिकेट विश्व कप, बाबर आजम, Cricket news in hindi, sports news, T20 world cup, T 20 world cup 21

एक टी-20 विश्व कप में चार 50+ स्कोर
2007 में मैथ्यू हेडन
2014 में विराट कोहली
2021 में बाबर आजम


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Recommended News

Related News