Asia Cup: बाबर आजम पड़े कोहली पर भारी, इस मामले में निकल गए आगे

punjabkesari.in Tuesday, Sep 18, 2018 - 11:25 AM (IST)

नई दिल्लीः 'रन मशीन' से मशहूर भारत के विराट कोहली पर पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बल्लेबाज बाबर आजम भारी पड़ गए हैं। बाबर ने एशिया कप के दूसरे मुकाबले में हांगकांग के खिलाफ 36 गेंदों में 33 रनों की पारी खेली। इसी के साथ उन्होंने अंतरराष्ट्रीय वनडे क्रिकेट के अपने 2000 रन कोहली से जल्दी पूरे कर लिए। 

बाबर को मैच शुरू होने से पहले 2 हजारी बनने बनने के लिए 27 रनों की जरूरत थी। उन्होंने जैसे ही 27वां रन पूरा किया तो वह सबसे तेज 2 हजार रन बनाने वाले दुनिया के दूसरे बल्लेबाज बन गए। बाबर ने यह मुकाम 45 पारियों में हासिल किया। वहीं कोहली को यहां तक पहुंचने के लिए 53 पारियों का सहारा लेना पड़ा था। 

अमला हैं इस मामले में आगे

वहीं बात करें सबसे पहले 2 हजारी बनने वाले बल्लेबाज की तो वो हैं साउथ अफ्रीका के ओपनर हाशिम अमला। अमला ने 40 पारियों में ही 2 हजार रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज कर लिया था, जबकि दूसरे नंबर पर बाबर आजम आ चुके हैं।  इसके अलावा जहीर अब्बास और केविन पीटरसन ने भी यह कारनामा 45 पारियों में दर्ज किया है। 

बता दें कि बाबर की पारी की बदाैलत पाकिस्तान ने एशिया कप का जीत के साथ आगाज किया। पहले बल्लेबाजी करने आई हांगकांग की टीम 37.1 ओवर में आॅलआउट होकर पाकिस्तान के सामने 117 रनों का आसान लक्ष्य ही रख सकी। जवाब में पाकिस्तान ने 8 विकेट रहते 23.4 ओवर में ही जीत हासिल कर ली। 

Rahul