बाबर आजम ने तोड़ी विराट कोहली का बड़ा रिकॉर्ड, अब रोहित शर्मा हैं टारगेट

punjabkesari.in Saturday, Jul 31, 2021 - 10:17 PM (IST)

नई दिल्ली : पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम ने विंडीज के खिलाफ खेले गए दूसरे टी-20 मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए अर्धशतक तो जड़ा ही साथ ही साथ भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली का एक रिकॉर्ड भी तोड़ दिया। बाबर ने टी-20 में 20 अर्धशतक 56 पारियों में किए हैं जबकि कोहली ने इसके लिए 62 पारियां खेली थीं। खास बात यह है कि भारतीय रन मशीन रोहित शर्मा को इस कमान तक पहुंचने के लिए 99 पारियां लगी थीं।

बाबर ने दूसरे टी-20 में तब क्रीज पर पैर रखा था जब पांचवें ओवर में ही सलामी बल्लेबाज शर्जिल खान पवेलियन लौट गए थे। बाबर ने मोहम्मद रिजवान के साथ मिलकर पारी को तेजी से आगे बढ़ाया। उन्होंने 40 गेंदों में चार चौके और दो छक्कों की मदद से 51 रन बनाए। साथ ही पाकिस्तान टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचा दिया। बाबर के साथ बल्लेबाजी कर रहे रिजवान ने 36 गेंदों में दो चौके और दो छक्कों की मदद से 46 रन बनाए। 

बाबर की पिछली 7 पारियां
19 बनाम इंगलैंड (वनडे)
158 बनाम इंगलैंड (वनडे)
85 बनाम इंगलैंड (टी-20)
22 बनाम इंगलैंड (टी-20)
11 बनाम इंगलैंड (टी-20)
-- बनाम इंगलैंड (टी-20)
51 बनाम विंडीज (टी-20)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Recommended News

Related News