बाबर आजम के बतौर कप्तान टी-20 में 1000 रन पूरे, कोहली का एक और रिकॉर्ड किया बराबर

punjabkesari.in Friday, Oct 29, 2021 - 11:27 PM (IST)

खेल डैस्क : पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम ने टी-20 विश्व कप के तहत अफगानिस्तान के खिलाफ हुए मुकाबले में अर्धशतक लगाकर कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए। पाकिस्तान की यह यूएई के मैदानों पर लगातार 14वीं जीत है। इसे आसिफ अली ने 19वीं ओवर में चार छक्के लगाकर यादगार बना दिया। बाबर ने 26 पारियों में बतौर कप्तान अपने 1000 रन पूरे किए जबकि कोहली ने यहां तक पहुंचने के लिए 30 पारियां ली थीं। देखें उनके द्वारा बनाए गए रिकॉर्ड-

टी-20 में सर्वाधिक 50+ स्कोर
29 - विराट कोहली
26 - रोहित शर्मा
23 - बाबर आजम
20 - डेविड वार्नर
20 - पॉल स्टर्लिंग

कप्तान के रूप में सर्वाधिक टी20ई 50+ स्कोर
13 - बाबर आजम
13 - विराट कोहली
11 - एरोन फिंच
11 - केन विलियमसन

पाक कप्तान द्वारा सर्वाधिक टी20 रन
1000 - बाबर आजम*
753 - मोहम्मद हफीज
597 - शाहिद अफरीदी

बता दें कि अफगानिस्तान ने पहले खेलते हुए कप्तान मोहम्मद नबी के 35 रनों की बदौलत निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर 147 रन बनाए थे।  जवाब में खेलने उतरी पाकिस्तान की टीम ने बाबर आजम के अर्धशतक की बदौलत मजबूती से लक्ष्य का पीछा किया। लेकिन बीच के ओवरों में राशिद खान ने तीन विकेट निकालकर मैच अफगानिस्तान की ओर मोड़ दिया। हालांकि 19वें  ओवर में आसिफ अली ने चार छक्के लगाकर पाकिस्तान टीम को जीत दिला दी। 

Content Writer

Jasmeet