PSL 2024 : बाबर आजम ने बनाया विश्व रिकॉर्ड, ट्वंटी-20 फॉर्मेट में सबसे तेज 10 हजार पूरे

punjabkesari.in Wednesday, Feb 21, 2024 - 04:40 PM (IST)

खेल डैस्क : पाकिस्तान सुपर लीग के तहत लाहौर के मैदान पर कराची किंग्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में पेशावर जाल्मी के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने 72 रन बनाने के साथ ही ट्वंटी 20 फॉर्मेट का बडा रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया। बाबर अब ट्वंटी-20 फॉर्मेट में सबसे तेज 10 हजार पूरे करने वाले क्रिकेटर बन गए हैं। उन्होंने विंडीज दिग्गज क्रिस गेल को पछाड़ा। बाबर ने कराची के खिलाफ तब बड़ी पारी खेली जब उनकी टीम ने 31 गेंदों के अंदर ही तीन विकेट गंवा लिए थे। बाबर ने 51 गेंदों पर 72 रन बनाए और रोवमैन पावेल और आसिफ अली की 23 रनों की पारी की बदौलत अपनी टीम को 154 रन तक पहुंचने में मदद की।

 

 


ट्वंटी-20 में सबसे तेज 10 हजार रन
271 पारियां : बाबर आजम, पाकिस्तान
285 पारियां : क्रिस गेल, विंडीज
299 पारियां : विराट कोहली, भारत
303 पारियां : डेविड वार्नर, ऑस्ट्रेलिया
327 पारियां : एरोन फिंच, ऑस्ट्रेलिया
350 पारियां : जोस बटलर, इंगलैंड

 

 

पीएसएल में भी लीडिंग स्कोरर बने
140 रन : बाबर आजम, पेशावर जाल्मी
137 रन : रिजा हेंडरिक्स, मुलतान सुलतान
119 रन : साहिबजादा फरहान, लाहौर कलंदर्स
116 रन : सलमान अली आघा, इसलामाबाद यूनाइटेड
114 रन : सऊद शकील, क्वेटा ग्लेडिएटर्स

 


मुकाबले की बात करें तो पेशावर जाल्मी की शुरूआत खराब रही थी। ओपनर सैम अयुब पहली ही गेंद पर बोल्ड हो गए। इसके बाद मोहम्मद हैरिस 6 तो टॉक कोहलर 2 रन बनाकर आऊट हो गए। बाबर ने रोवमैन पावेल (39) और आसिफ अली (23) के साथ पारी आगे बढ़ाई। बाबर 51 गेंदों पर 72 रन बनाकर आऊट हो गए लेकिन टीम को 154 रन तक पहुंचा दिया। कराची किंग्स की ओर से मीर हमजा ने 28 रन देकर 3, हसन अली ने 30 रन देकर 3 तो डेनियल सेम्स ने 28 रन देकर 2 विकेट लिए।

 

दोनों टीमों की प्लेइंग 11
कराची किंग्स :
शान मसूद (कप्तान), मुहम्मद अखलाक (विकेटकीपर), जेम्स विंस, शोएब मलिक, कीरोन पोलार्ड, मोहम्मद नवाज, इरफान खान, डेनियल सैम्स, हसन अली, तबरेज शम्सी, मीर हमजा
पेशावर जाल्मी : सईम अयूब, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), टॉम कोहलर-कैडमोर, रोवमैन पॉवेल, आसिफ अली, आमेर जमाल, ल्यूक वुड, मोहम्मद जीशान, वकार सलामखिल, सलमान इरशाद

Content Writer

Jasmeet