गजब फॉर्म में हैं पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम, टी20 में विराट, गेल जैसे खिलाड़ियों को छोड़ा पीछे

punjabkesari.in Tuesday, Nov 02, 2021 - 10:00 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम इस साल जबरदस्त फॉर्म में हैं और उनका यह फॉर्म टी20 विश्वकप में भी बरकरार हैं। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने नामीबिया के खिलाफ एक बार फिर अर्धशतक जड़ दिया। उनका टी20 विश्वकप में यह तीसरा अर्धशतक है। इसके साथ ही उनके टी20 विश्वकप में 198 रन हो गए हैं। बाबर आजम ने नामीबिया के खिलाफ 70 रन का पारी खेली। अपनी इस पारी के दौरान बाबर आजम ने अपने नाम कई रिकॉर्ड बना दिए हैं। देखें उनके रिकॉर्ड - 

एक कप्तान के रूप में सर्वाधिक 50 से अधिक स्कोर

टेस्ट : ग्रीम स्मिथ (61)
वनडे : रिकी पोंटिंग (73)
टी20I: बाबर आजम (14)*

कप्तान के रूप में टी20 विश्वकप में सर्वाधिक अर्धशतक

3 - बाबर आजम (4 पारी)*
3 - क्रिस गेल (9 पारी)
3 - कुमार संगकारा (14 पारी)

पहली 60 टी20I पारियों में सर्वाधिक रन

2402: बाबर आजम*
2167: विराट कोहली
1934: आरोन फिंच
1816: मोहम्मद शहजादी
1813: ब्रेंडन मैकुलम
 

Content Writer

Raj chaurasiya