8 पारियों में 5वां शतक लगाने से चूके Babar Azam, फिर भी बनाया यूनीक रिकॉर्ड

punjabkesari.in Tuesday, Aug 16, 2022 - 05:38 PM (IST)

खेल डैस्क : पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम ने रोटरडम के मैदान पर नीदरलैंड के खिलाफ खेले गए पहले वनडे मुकाबले में 74 रन बनाने के साथ ही एक यूनीक रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया। हालांकि बाबर आजम पिछली 8 पारियों में 5वां शतक लगाने से चूक भी लिए। लेकिन लगातार 50+ स्कोर बनाने के मामले में उन्होंने एक यूनीक रिकॉर्ड भी बना दिया। 74 रन की पारी के साथ ही बाबर आजम की अब वनडे फॉर्मेट में औसत 60 से ऊपर हो गई है। 

बाबर आजम की पिछली 8 पारियां
158 बनाम इंगलैंड 
57 बनाम ऑस्ट्रेलिया
114 बनाम ऑस्ट्रेलिया
105* बनाम ऑस्ट्रेलिया
103 बनाम विंडीज
77 बनाम विंडीज
1 बनाम विंडीज
74 बनाम नीदरलैंड

आंकड़े साफ हैं कि बाबर पिछली 8 पारियों में 7 बार 50 से ज्यादा  स्कोर करने में सफल रहे। केवल विंडीज के खिलाफ एक रन को छोड़ दिया जाए तो उनका रिकॉर्ड शानदार नजर आता है। इस साल की अगर बात करें तो बाबर 6 वनडे में 3 शतक के साथ 531 रन बना चुके हैं।

बाबर आजम विभिन्न टीमों के खिलाफ
282 ऑस्ट्रेलिया
1183 इंगलैंड
29 आयरलैंड
176 न्यूजीलैंड
878 पाकिस्तान
423 साऊथ अफ्रीका
37 श्रीलंका
1096 यूएई
154 विंडीज
184 जिमबाब्वे
74 नीदरलैंड
(90 मैच, 4516 रन, 17 शतक, 20 अर्धशतक)

नीदरलैंड के खिलाफ मैच की बात की जाए तो ओपनर इमाम उल हक के दो रन पर आऊट होने के बाद पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम ने फखर जमां के साथ मिलकर स्कोर को आगे बढ़ाया। बाबर 85 गेंदों में 74 रन बनाकर आऊट हुए तब तक पाकिस्तान को स्कोर 34.2 ओवर में 178 रन हो गया था। फखर जमां ने 109 गेंदों में 12 चौके और एक छक्के की मदद से 109 रन बनाए और टीम को 200 रन पार करवाए। 

Content Writer

Jasmeet