World Cup 2023 के 3 सबसे धीमे अर्धशतक हुए Babar Azam के नाम
punjabkesari.in Friday, Oct 27, 2023 - 08:43 PM (IST)
खेल डैस्क : चेन्नई में आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) के तहत दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए मुकाबले में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने 65 गेंदों में 50 रन बनाए। अब्दुल्ला शफीक के आउट होने के बाद जल्दी आए बाबर ने मोहम्मद रिजवान के साथ तीसरे विकेट के लिए 48 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की। बाबर का यह विश्व कप का तीसरा अर्धशतक है। उन्होंने इस विश्व कप में 3 सबसे धीमे अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है।
विश्व कप 2023 में 50+ स्कोर में सबसे कम स्ट्राइक रेट (अर्धशतक)
80.93 - बाबर आजम (3 50+)
84.17 - मुश्फिकुर रहीम (2)
86.11 - विल यंग (2)
90.61 - विराट कोहली (4)
92.39 - पथुम निसांका (4)
वनडे विश्व कप में 7वीं बार 50+ स्कोर बनाया
बाबर आजम विश्व कप में एक शतक और 6 अर्द्धशतक बना चुके हैं। वह पाकिस्तान के लिए संयुक्त रूप से दूसरे सबसे ज्यादा 50+ स्कोर के मामले में पूर्व कप्तान मिस्बाह-उल-हक (7) की बराबरी पर पहुंच गए हैं। इस लिस्ट में जावेद मियांदाद (9) पाकिस्तान के लिए सबसे आगे हैं। बाबर इससे पहले आमेर सोहेल और सईद अनवर (6 प्रत्येक) के साथ बराबरी पर थे।
वनडे में 50वीं बर बनाया 50+ स्कोर
बाबर पाकिस्तान के लिए वनडे में 50वीं बार 50+ स्कोर बनाने वाले 8वें बल्लेबाज बन गए हैं। वह ऐसा कर इंजमान-उल-हक (93), मोहम्मद यूसुफ (77), सईद अनवर (63), जावेद मियांदाद (58), यूनिस खान (55), शोएब मलिक (53) और सलीम मलिक (52) की सूची में शामिल हो गए। बाबर के नाम वनडे में 31 अर्धशतक और 19 शतक दर्ज हैं।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
पाकिस्तान : अब्दुल्ला शफीक, इमाम-उल-हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सऊद शकील, शादाब खान, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद नवाज, शाहीन अफरीदी, मोहम्मद वसीम जूनियर, हारिस रऊफ।
दक्षिण अफ्रीका : क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), टेम्बा बावुमा (कप्तान), रासी वान डेर डुसेन, एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को जेन्सन, गेराल्ड कोएत्ज़ी, केशव महाराज, तबरेज शम्सी, लुंगी एनगिडी।