बाबर आजम को कोहली से सीखना चाहिए कि मैच कैसे जीते जाते हैं: रमीज राजा

punjabkesari.in Sunday, Aug 30, 2020 - 10:38 AM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क: पाकिस्तान टीम के पूर्व क्रिकेटर रमीज राजा का मानना है कि पाक टीम के वनडे और टी-20 कप्तान बाबर आजम को टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली से मैच कैसे खत्म करते हैं, ये सब सीखना चाहिए। बता दें, बाबर आईसीसी रैंकिंग में तीनों फॉर्मैट में जगह बनाए हुए हैं। 

PunjabKesari
रमीज राजा ने टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में कहा, 'उन्हें विराट कोहली से सीखना चाहिए, उनमें तत्व है। अभी उनकी उम्र केवल 25 साल है। समय उन्हें और बेहतर बनाएगा।' उन्होंने कहा, '1992 में जब हमने इंग्लैंड का दौरा किया तो इंजमाम उल हक ने कोई बड़ा स्कोर नहीं बनाया था।

PunjabKesari
राजा ने कहा, ऐसा लग रहा था कि यही उनके करियर का अंत होगा। बाबर आजम के साथ ऐसा नहीं है। मूविंग बॉल के खिलाफ वह अच्छा परफॉर्म नहीं कर पाए। अगली बार जब वह इंग्लैंड जाएंगे तो वह काफी कुछ विराट कोहली जैसे हो सकते हैं। वह स्विंग और सीम को बेहतर खेलते दिखाई देंगे।' 

PunjabKesari
रमीज राजा ने आगे कहा, 'बाबर को प्रोत्साहित किया जाना चाहिए, उन्हें कोहली की तरह उत्साही होना चाहिए। विराट कोहली से उनकी तुलना उनके लिए कॉम्पलिमेंट है। यह कोई दबाव नहीं है। मुझे नहीं लगता जब बाबर बल्लेबाजी के लिए जाते हैं तो इस तुलना के बारे में सोचते होंगे।'


सबसे ज्यादा पढ़े गए

neel

Recommended News

Related News