T20 WC : बाबर-रिजवान की जोड़ी ने तोड़ा रोहित और केएल राहुल का यह बड़ा रिकॉर्ड
punjabkesari.in Tuesday, Oct 26, 2021 - 09:59 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच सुपर 12 राउंड का मैच खेला जा रहा है। इस मैच में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पाकिस्तान के गेंदबाजों ने भी कप्तान को निराश नहीं किया और न्यूजीलैंड की टीम को 134 रन पर ही रोक दिया। पाकिस्तान के लिए हारिस राउफ ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए। इस मैच में ही पाकिस्तान की सलामी जोड़ी बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान ने अपने नाम एक और बड़ा रिकॉर्ड दर्ज कर लिया।
पाकिस्तान के सलामी जोड़ी पिछले एक साल से लगातार रन बना रही है और विश्वकप में भी वह फॉर्म जारी है। बाबर और रिजवान ने टी20 फॉर्मेट में सबसे तेज एक हजार रन जोड़ने के मामले में भारतीय टीम की सलामी जोड़ी रोहित शर्मा और केएल राहुल को पीछे छोड़ दिया है। बाबर और रिजवान ने 17 पारियों में एक हजार रन पूरे कर लिए हैं। वहीं रोहित और राहुल को हजार रन पूरे करने के लिए 18 पारियां खेलनी पड़ी थी।
T20Is में सबसे तेज हजार रन बनाने वाली जोड़ी
17 पारियां: रिजवान/बाबर
18 पारियां: राहुल/रोहित
19 पारियां: गुप्टिल/विलियमसन
पाकिस्तान के लिए टी20 फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली जोड़ी
1000 - बाबर/रिजवान*
797 - मलिक/उमर
741 - हफ़ीज़/शहज़ाद