टी20 विश्वकप के सेमीफाइनल में पहुंचने के बाद बोले बाबर- हमें अभी भी इस क्षेत्र में सुधार की जरूरत

punjabkesari.in Wednesday, Nov 03, 2021 - 04:00 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : पाकिस्तान ने नामीबिया को 45 रन से हराकर लगातार चौथी जीत के साथ भले ही आईसीसी टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली हो लेकिन कप्तान बाबर आजम इस कमजोर मानी जाने वाली टीम के खिलाफ क्षेत्ररक्षण से संतुष्ट नहीं हैं।  

बाबर ने सुपर 12 चरण के मैच में जीत के बाद कहा कि आज हम अलग रणनीति के साथ उतरे थे। चाहते थे कि सलामी साझेदारी लंबी हो और हम ऐसा करने में सफल रहे। हफीज और हसन अली के रूप में हमारे पास दो अच्छे खिलाड़ी हैं और टूर्नामेंट के अगले चरण में वे महत्वपूर्ण होंगे। यह महत्वपूर्ण है कि हमने सभी विभागों में अच्छा प्रदर्शन किया। ओस के कारण क्षेत्ररक्षण में कुछ परेशानी हुई लेकिन यह बहाना नहीं है, हमें बेहतर प्रदर्शन करने की जरूरत है। सब कुछ योजना के मुताबिक रहा। हम सेमीफाइनल को लेकर उत्सुक हैं और अपना क्रिकेट इसी जज्बे के साथ खेलेंगे।  

Content Writer

Raj chaurasiya