बैडमिंटन एशिया टीम चैम्पियनशिप के नॉकआउट में जगह नहीं बना सकी भारतीय टीम

punjabkesari.in Friday, Feb 18, 2022 - 03:58 PM (IST)

शाह आलम : बैडमिंटन एशिया टीम चैम्पियनशिप में भारत का अभियान खत्म हो गया चूंकि पुरूष और महिला टीमें शुक्रवार को अपने अपने मुकाबले हारने के बाद नॉकआउट में जगह नहीं बना सकीं। पुरूष टीम को तीन बार की चैम्पियन इंडोनेशिया ने 3-2 से हराया जबकि महिला टीम को जापान ने 4-1 से मात दी। इससे पहले भारतीय पुरूष टीम कोरिया से 0-5 से हार गई थी और हांगकांग को 3-2 से हराया था। उसे नॉकआउट चरण में पहुंचने के लिए हर हालत में इंडोनेशिया को हराना था।

भारत ग्रुप में इंडोनेशिया और कोरिया के बाद तीसरे स्थान पर रहा। महिला टीम को भी नॉकआउट में प्रवेश के लिए जीत की जरूरत थी। विश्व चैम्पियनशिप कांस्य पदक विजेता लक्ष्य सेन ने पुरूष वर्ग में चिको ओरा डी वार्डोयो को 21-18, 27-25 से हराया। युगल वर्ग में हालांकि दो अनुभवहीन जोड़ियों और एकल खिलाड़ी किरण जॉर्ज को पराजय का सामना करना पड़ा। मनजीत सिंह के और डिंकू सिंह के को लियो रोली कारनाडो और डेनियल मार्टिन ने 21-16, 21-10 से मात दी।

इसके बाद इखसान लियोनार्डो इमैन्युअल रूंबे ने किरण को 2-13, 17-21, 21-10 से हराया। भारत के हरिहरन अम्साकारूनन और रूबेन आर कुमार को मोहम्मद शोहिबुल फिकरी और बागास मौलाना ने 21-10, 21-10 से हराया। मंजूनाथ मिथुन ने योनाथन रामली को 21-12, 15-21, 21-17 से मात दी। महिला वर्ग में भारत की आकृषि कश्यप पहले मैच में नत्सुकी निदाइरा से 13-21, 21-18, 15-21 से हार गई। असम की अष्मिता चालिहा ने रिको गुंजी को 21-17, 10-21, 21-19 से हराया।

युगल वर्ग में दोनों मैचों में भारत को पराजय मिली और तारा शाह भी अपना मुकाबला हार गई। खुशी गुप्ता और सिमरन सिंघी को रूइ हिरोकामी और युना कातो ने 21-15, 21-16 से हराया जबकि तारा को हिना अकेची ने 21-12, 21-16 से मात दी। अरूल बाला राधाकृष्णन और निला वालुवान को रिको गुंजी और नत्सुकी निदाइरा ने 21-10, 21-15 से हराया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Raj chaurasiya

Recommended News

Related News