बैडमिंटन चीन ओपन : PV सिंधू एवगेनिया को हराकर पहुंचीं दूसरे दौर में

punjabkesari.in Tuesday, Nov 06, 2018 - 05:44 PM (IST)

फुजहोउ : चीन ओपन सुपर सीरीज बैडमिंटन टूर्नामेंट में ओलम्पिक और विश्व चैंपियनशिप की रजत पदक विजेता भारत की पीवी सिंधू ने शानदार शुरुआत करते हुए रूस की एवगेनिया कोसेतसकाया को 29 मिनट में 21-13, 21-19 से हराकर दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया।

30वीं रैंकिंग की रूसी खिलाड़ी के साथ विश्व में तीसरे नंबर की खिलाड़ी सिंधू का यह पहला मुकाबला था। सिंधू अब अगले दौर में थाईलैंड की बुसानन ओंगबामरूंगफान से मुकाबला करेंगी। वहीं, महिला युगल में अश्विनी पोनप्पा और एन सिक्की रेड्डी और पुरुष युगल में मनु अत्री और बी सुमित रेड्डी को पहले दौर में हार का सामना करना पड़ा।

अश्विनी पोनप्पा और एन सिक्की रेड्डी को छठी सीड जापानी जोड़ी शिहो तनाका और कोहारू योनेमोतो ने एक घंटे 10 मिनट के कड़े संघर्ष में 21-19 15-21 21-17 से पराजित कर दिया।  मनु अत्री और बी सुमित रेड्डी को छठी वरीयता प्राप्त डेनमार्क की जोड़ी किम अस्तरूप और एंडर्स रासमुसेन ने 46 मिनट में 21-16 27-25 से हराया।

Jasmeet