विश्व कुश्ती चैम्पियनशिप : बजरंग करेंगे अगुवाई, रितु-साक्षी पर रहेंगी नजरें

punjabkesari.in Friday, Oct 19, 2018 - 06:33 PM (IST)

बुडापेस्ट (हंगरी) : विश्व कुश्ती चैम्पियनशिप में 30 सदस्यीय भारतीय दल की अगुवाई एशियाई खेलों के स्वर्ण पदकधारी बजरंग पूनिया करेंगे। चैम्पियनशिप में पूनिया (65 किग्रा वर्ग) भारत के लिए पदक के प्रबल दावेदार हैं। चैम्पियनशिप में वरीयता हासिल करने वाले वह एकमात्र भारतीय पहलवान हैं। वह रविवार को दूसरे दिन मैट पर उतरेंगे। उनके 65 किग्रा वर्ग में रूस के इलिया बेकबुलातोव (2018 यूरोपीय चैम्पियनशिप के रजत पदक विजेता) ने हटने का फैसला किया है तो तुर्की के शीर्ष वरीय सेलाहट्टिन किलिचसालायान के प्रदर्शन पर भी सभी निगाहें लगी होंगी। 

Sakhsi Mallik

बजरंग ने कहा- हमारी ट्रेनिंग अच्छे चल रहे हैं। मुझे पूरा भरोसा है कि हम मैट पर उनसे कमतर नहीं होंगे। विनेश फोगाट (50 किग्रा) महिला वर्ग में हिस्सा नहीं ले रही है ऐसे में उनकी चचेरी बहन रितु फोगाट चुनौती पेश करेंगी। वहीं, ओलंपिक कांस्य पदकधारी साक्षी मलिक के प्रदर्शन पर भी नजर रहेगी। वहीं, 74 किलोग्राम वर्ग में सुशील कुमार के हटने के बाद शामिल जितेंदर भी पदक जीतने की कोशिश करेंगे। इसके अलावा सोन्बा तनाजी गोंगाने (61 किग्रा), पवन कुमार (86 किग्रा) और सुमित (125 किग्रा) भी दमखम दिखाएंगे।

भारतीय दल इस प्रकार है : 
पुरूष फ्रीस्टाइल :
संदीप तोमर (57 किग्रा); सोनबा (61 किग्रा); बजरंग पूनिया (65 किग्रा); पंकज राणा (70 किग्रा); जितेंद्र (74 किग्रा); सचिन राठी (79 किग्रा); पवन (86 किग्रा); दीपक राणा (92 किग्रा); मोसम खत्री (97 किग्रा); सुमित (125 किग्रा)।

महिला फ्रीस्टाइल : रितु फोगाट (50 किग्रा); पिंकी (53 किग्रा); सीमा (55 किग्रा); पूजा ढांडा (57 किग्रा); संगीता (59 किग्रा); साक्षी मलिक (62 किग्रा); रितु (65 किग्रा); नवजोत कौर (68 किग्रा); रजनी (72 किग्रा); किरण (76 किग्रा)।

पुरूष ग्रीको रोमन : विजय (55 किग्रा); ज्ञानेंद्र (60 किग्रा); गौरव शर्मा (63 किग्रा); मनीष (67 किग्रा); कुलदीप मलिक (72 किग्रा); गुरप्रीत सिंह (77 किग्रा); मंजीत (82 किग्रा); हरप्रीत (87 किग्रा); हरदीप (97 किग्रा); नवीन (130 किग्रा)।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jasmeet

Recommended News

Related News