बजरंग, राणा एशियाई कुश्ती चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुंचे

punjabkesari.in Tuesday, Apr 23, 2019 - 03:56 PM (IST)

शियान: भारत ने पुरूषों की फ्रीस्टाइल कुश्ती में अपने अभियान का आगाज जीत के साथ किया जब बजरंग पूनिया और प्रवीण राणा एशियाई कुश्ती चैम्पियनशिप में अपने अपने वर्ग के फाइनल में पहुंच गए। दुनिया के नंबर एक पहलवान बजरंग ने उजबेकिस्तान के सिरोजिदिन खासानोव को 12.1 से हराया। अब वह 65 किलोवर्ग के फाइनल में कजाखस्तान के सायातबेक ओकासोव से खेलेंगे। 

राणा ने 79 किलो वर्ग में कजाखस्तान के जी उसेरबायेव को 3.2 से हराया। अब वह ईरान के बहमान मोहम्मद तैमूरी से खेलेंगे। इससे पहले उन्होंने जापान के यूता एबे और मंगोलिनया के टग्स अर्डेन डी को मात दी थी। वहीं 57 किलो वर्ग में रवि कुमार कांस्य पदक के प्लेआफ में पहुंच गए जिन्होंने रेपेचेस में ताइपै के चिया सो लियू को हराया। अब वह जापान के युकी ताकाहाशी से खेलेंगे। 

सत्यव्रत कादियान ने भी 97 किलोवर्ग में कांस्य पदक के मुकाबले में प्रवेश कर लिया। उसे क्वार्टर फाइनल में बतजुल उलजिसाइखान ने मात दी लेकिन मंगोलिया के इस पहलवान के फाइनल में पहुंचने से उसने कांस्य पदक मुकाबले में जगह बना ली । रजनीश 70 किलोवर्ग में हारकर बाहर हो गए।

neel