FICA के प्रमुख ने गेंद से छेड़खानी मामलों पर जागरूकता कार्यक्रमों की अपील की

punjabkesari.in Friday, Nov 09, 2018 - 02:49 PM (IST)

मेलबर्न: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटरों के महासंघ (फिका) के प्रमुख टोनी आयरिश ने गेंद से छेडख़ानी जैसे मसलों से बचने के लिए जागरूकता कार्यक्रम शुरू करने की अपील की। मार्च में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन टेस्ट के दौरान गेंद से छेडख़ानी मामले में आॅस्ट्रेलिया के तत्कालीन कप्तान स्टीव स्मिथ, डेविड वार्नर और बल्लेबाज कैमरून बेनक्रोफ्ट पर प्रतिबंध लगाया गया था।

आयरिश ने कहा, ‘कड़ी सजा ठीक है लेकिन सजा से बचाव बेहतर होता है । हमें वैश्विक स्तर पर जागरूकता कार्यक्रम चलाने चाहिए। हमने आईसीसी समेत अन्य वैश्विक संस्थानों के साथ मिलकर काम करने की पेशकश की है।’     

Rahul