बांग्लादेश ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम की घोषणा की, लिटन दास और शाकिब अल हसन बाहर
punjabkesari.in Sunday, Jan 12, 2025 - 02:37 PM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2025_1image_14_36_565042234bangladesh-announced-th.jpg)
ढाका : बांग्लादेश ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। इस टीम में लिटन दास और पूर्व कप्तान तथा अनुभवी ऑलराउंडर शाकिब अल हसन का नहीं है। नजमुल हुसैन शांतो आगामी आईसीसी पुरुष चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम की अगुआई करेंगे, जो अगले महीने पाकिस्तान और यूएई में आयोजित की जाएगी।
लिटन को वनडे में लगातार निराशाजनक प्रदर्शन के बाद टीम से बाहर किया गया है। पिछली 13 पारियों में वह एक भी अर्धशतक नहीं बना पाए हैं और पिछली सात पारियों में छह बार सिंगल डिजिट स्कोर पर आउट हुए हैं। शाकिब को अवैध गेंदबाजी एक्शन के कारण टीम से बाहर रखा गया है। वह अपने गेंदबाजी एक्शन के दूसरे परीक्षण में भी विफल रहे। हालांकि वह केवल बल्लेबाज के रूप में खेलने के पात्र थे, लेकिन बांग्लादेश ने उन्हें टीम में शामिल नहीं करने का फैसला किया है।
टीम में तमीम इकबाल की कमी खलेगी जिन्होंने हाल ही में अपने अंतरराष्ट्रीय करियर को अलविदा कहा था और टूर्नामेंट के पिछले संस्करण में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों में से एक थे जिसमें बांग्लादेश ने सेमीफाइनल में जगह बनाई थी। वरिष्ठ नामों में मुशफिकुर रहीम और ऑलराउंडर महमूदुल्लाह ने अपनी जगह पक्की कर ली है। शीर्ष क्रम के बल्लेबाज तौहीद ह्रदय भी चोट से उबरने के बाद मुस्तफिजुर रहमान के साथ टीम में वापस आ गए हैं।
परवेज हुसैन इमोन ने 7 टी20आई मैच खेले हैं, को पहली बार वनडे टीम में शामिल किया गया है। वेस्टइंडीज के खिलाफ हाल ही में खेली गई सीरीज में डेब्यू करने वाले नाहिद राणा को भी टीम में शामिल किया गया है। बांग्लादेश को ग्रुप ए में भारत, न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के साथ रखा गया है। वे अपना पहला मैच 20 फरवरी को दुबई में भारत के खिलाफ खेलेंगे।
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए बांग्लादेश की टीम :
नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), सौम्य सरकार, तन्जीद हसन, तौहीद हृदयोय, मुश्फिकुर रहीम, एमडी महमूद उल्लाह, जेकर अली अनिक, मेहदी हसन मिराज, रिशाद हुसैन, तस्कीन अहमद, मुस्ताफिजुर रहमान, परवेज हुसैन इमोन, नसुम अहमद, तन्जीम हसन साकिब, नाहिद राणा