बांग्लादेश के स्टार गेंदबाज मोहम्मद शरीफ ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से लिया संन्यास

punjabkesari.in Sunday, Apr 12, 2020 - 10:19 AM (IST)

ढाका: बंगलादेश के तेज गेंदबाज मोहम्मद शरीफ ने शनिवार को क्रिकेट के सभी प्रारुपों से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है। शरीफ ने 17 साल की उम्र में वर्ष 2001 में अपने करियर की शुरुआत की थी और उन्होंने बंगलादेश के लिए आखिरी बार 2007 में खेला था। शरीफ ने अपना आखिरी टेस्ट मैच श्रीलंका के खिलाफ तीन से पांच जुलाई 2007 को खेला था।

PunjabKesari
शरीफ ने कहा, ‘मैंने क्रिकेट के सभी प्रारुपों से संन्यास लेने का फैसला किया है। हालांकि मैं अभी और दो साल खेलना चाहता था। मैं बंगलादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) के साथ आने वाले दिनों में काम करना चाहता हूं। अगर संभव हो तो मैं अपना अनुभव साझा करना चाहूंगा।' शरीफ हालांकि अपने करियर में ज्यादातर समय चोटिल होने के कारण बाहर रहे। उनका 2003 विश्वकप के लिए भी चयन हुआ था लेकिन कई ऑपरेशन के कारण वह टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे।  शरीफ ने 10 टेस्ट मैचों में 14 विकेट लिए जबकि नौ वनडे मैचों में 10 विकेट लिए। प्रथम श्रेणी क्रिकेट के 132 मैचों में उन्होंने 393 विकेट लिए।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

neel

Recommended News

Related News