बांग्लादेश ने ऑस्ट्रेलिया के ऑस्ट्रेलिया के डेविड मूरे को कार्यक्रम प्रमुख बनाया

punjabkesari.in Thursday, Jan 19, 2023 - 01:42 PM (IST)

ढाका: बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने ऑस्ट्रेलिया के डेविड मूरे को दो साल के लिS कार्यक्रम प्रमुख नियुक्त किया है । 58 वर्ष के पूर्व विकेटकीपर योजना, रणनीति बनाने और उस पर अमल के प्रभारी होंगे। बीसीबी ने यहां जारी एक बयान में कहा कि उनका काम दूसरी टीमों के कोचिंग निदेशक के समकक्ष हागा। 

मूरे ने कहा,‘‘बीसीबी में कार्यक्रम प्रमुख के तौर पर अपनी नई पारी से मैं बहुत खुश हूं । मैं मुख्य कोच, उनके कोचिंग और सहयोगी स्टाफ , खिलाड़ियों के साथ काम करने और उन्हें अपनी प्रतिभा के अनुरूप प्रदर्शन में मदद करने को लेकर बहुत उत्साहित हूं ।'' 

PunjabKesari

मूरे 2007 में वेस्टइंडीज टीम के इंग्लैंड दौरे पर कार्यवाहक मुख्य कोच रह चुके हैं। वह बरमूडा के भी कोच रहे हैं । वह ऑस्ट्रेलिया में सेंटर आफ एक्सीलैंड में भी 2002 से 2004 के बीच सीनियर कोच रहे । 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ramandeep Singh

Related News

Recommended News