बंगलादेश भी 110 पर लुढ़की, श्रीलंका 312 रन से आगे

punjabkesari.in Friday, Feb 09, 2018 - 05:44 PM (IST)

ढाका : सुरंगा लकमल और अकिला धंनजय के तीन-तीन विकेटों के बाद रौशन सिल्वा के नाबाद 58 रन की बदौलत श्रीलंका ने मेजबान बंगलादेश के खिलाफ अपने हरफनमौला खेल से दूसरे क्रिकेट टेस्ट मैच के दूसरे दिन दो विकेट शेष रहते 312 रन की मजबूत बढ़त हासिल कर ली। स्टंप्स के समय श्रीलंका अपनी दूसरी पारी में 62 ओवर में 8 विकेट पर 200 रन बना चुका है और उसके पास दो विकेट शेष रहते 312 रन की मजबूत बढ़त है। उसके बल्लेबाका रौशन 94 गेंदों पर नौ चौकों की मदद से 58 रन और सुरंगा लकमल 22 गेंदों पर एक चौके के सहारे सात रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।   श्रीलंकाई पारी में ओपनर दिमुथ करूणारत्ने ने 32, धनंजय डी सिल्वा ने 28 और कप्तान दिनेश चांडीमल ने 30 रन बनाए। 
बंगलादेश के लिए मुस्ताफिजुर रहमान ने 35 रन पर 3 विकेट और तैजुल इस्लाम तथा मेहदी हसन ने दो-दो विकेट लिए। इससे पहले बंगलादेश ने अपने कल के स्कोर 56 रन पर अपने चार विकेट से आगे खेलना शुरू किया और उसकी पूरी टीम 45.4 ओवर में 110 रन बनाकर आलआउट हो गई। 
मेजबान टीम ने अपने बाकी के छह विकेट 37 रन जोड़कर गंवा दिए। मेहंदी हसन ने 78 गेंदों पर दो चौकों और एक छक्के की मदद से सर्वाधिक नाबाद 38 रन बनाए। श्रीलंका के लिए सुरंगा लकमल ने 25 रन पर तीन विकेट, अकिला धनंजय ने 20 रन पर तीन और दिलरूवान परेरा ने 32 रन पर दो विकेट हासिल किए।