बार्सिलोना मास्टर्स: साइना, श्रीकांत प्री क्वार्टर फाइनल में, प्रणय और कश्यप बाहर

punjabkesari.in Thursday, Feb 20, 2020 - 10:29 AM (IST)

बार्सिलोना: भारत की ओलंपिक कांस्य पदक विजेता शटलर साइना नेहवाल ने बुधवार को यहां 170,000 डालर इनामी बार्सिलोना स्पेन मास्टर्स बैडमिंटन टूर्नामेंट के महिला एकल के प्री क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। साइना ने पहले दौर में जर्मनी की यवोनी ली को 21-16, 21-14 से हराया। उन्होंने केवल 35 मिनट में यह मैच जीता। पुरुष एकल में किदाम्बी श्रीकांत और अजय जयराम भी आसान जीत के साथ प्री क्वार्टर फाइनल में पहुंचने में सफल रहे।

प्रणव जेरी चोपड़ा और एन सिक्की रेड्डी भी मिश्रित युगल में पहले दौर का मैच जीतने में सफल रहे। उन्होंने डेनमार्क के मैथियास क्रिस्टियनसेन और अलेक्सांद्रा बोए को 10-21, 21-16, 21-17 से पराजित किया। एच एस प्रणय हालांकि पुरुष एकल के पहले दौर में मलेशिया के डेरेन लियु से 18-21, 15-21 से हार गये। पी कश्यप भी ब्राजील के येगोर कोल्हो के खिलाफ तीसरे गेम के बीच से हट गये। पहले दोनों गेम में से दोनों खिलाड़ियों ने एक एक में जीत दर्ज की थी। कश्यप ने तीसरे गेम में जब हटने का फैसला किया तब वह 12-14 से पीछे चल रहे थे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

neel

Related News