अनुबंध खत्म होने से पहले मेस्सी को नहीं जाने देगा बार्सीलोना

punjabkesari.in Saturday, Aug 29, 2020 - 07:24 PM (IST)

मैड्रिड : लियोनेल मेस्सी भले ही बार्सीलोना को छोडऩे की इच्छा जता चुके हों लेकिन स्पेन के इस फुटबॉल क्लब ने कहा कि वह इस स्टार स्ट्राइकर का अनुबंध पूरा होने से पहले उनकी रवानगी को लेकर कोई बात नहीं करना चाहता। स्पेनिश मीडिया के अनुसार मेस्सी ने क्लब से बातचीत के लिए संपर्क किया लेकिन बार्सीलोना ने शनिवार को कहा कि वह अगले साल अनुबंध खत्म होने से पहले इस अर्जेंटीनाई सुपरस्टार को अलग होने की अनुमति देने संबंधी कोई बातचीत नहीं करेगा। मेस्सी ने इस सप्ताह कहा था कि वह सत्र के आखिर में क्लब छोडऩा चाहते हैं।

उन्होंने कहा था कि उनके अनुबंध में इस तरह का प्रावधान है हालांकि क्लब का कहना है कि उस प्रावधान की मियाद खत्म हो चुकी है। अगर मेस्सी क्लब छोडऩे पर अड़ जाते हैं तो लंबी कानूनी लड़ाई की संभावना है। बार्सीलोना इस खिलाड़ी को छोडऩे को तैयार नहीं है और मुफ्त में तो बिल्कुल नहीं। मेस्सी का करार जून 2021 तक का है जिसमें 83 करोड़ डॉलर का बिक्री का प्रावधान है। वह दो दशक से क्लब के साथ है और उसे तीन दर्जन खिताब दिला चुके हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jasmeet

Recommended News

Related News