बार्टी और जेवरेव ने जीता सिनसिनाटी ओपन का खिताब

punjabkesari.in Monday, Aug 23, 2021 - 10:28 AM (IST)

मैसन (अमरीका) : ऐश बार्टी ने तोक्यो ओलंपिक की हार की निराशा को भुलाकर शानदार वापसी करके रविवार को यहां वेस्टर्न एंड सदर्न ओपन (सिनसिनाटी ओपन) टेनिस टूर्नामेंट में महिला एकल का खिताब जीता। दूसरी तरफ तोक्यो ओलंपिक के स्वर्ण पदक विजेता अलेक्सांद्र जेवरेव ने अपनी लय जारी रखते हुए पुरुष एकल का खिताब जीतकर यूएस ओपन से पहले अपनी तैयारियों का पुख्ता सबूत भी पेश किया। 

विश्व की नंबर एक खिलाड़ी बार्टी ने वाइल्ड कार्ड से प्रवेश पाने वाली जिल टीचमान को 6-3, 6-1 से हराया। यह उनका इस सत्र का पांचवां खिताब है। जेवरेव को भी सिनसिनाटी फाइनल में ज्यादा पसीना नहीं बहाना पड़ा। उन्होंने सातवीं रैंकिंग के आंद्रे रूबलेव को 6-2, 6-3 से पराजित किया। यह मैच केवल 58 मिनट तक चला। पिछले साल यूएस ओपन के फाइनल में डोमिनिक थीम से हारने वाले जेवरेव ने कहा, ‘यह सप्ताह बहुत अच्छा रहा। न्यूयार्क (यूएस ओपन के लिए) जाने से पहले यह शानदार अहसास है।' 

Content Writer

Sanjeev