बासिल थंपी को यह रिकॉर्ड बनाने में लग गए 900 से ज्यादा दिन

punjabkesari.in Sunday, Oct 18, 2020 - 06:54 PM (IST)

नई दिल्ली : सनराइजर्स हैदराबाद के तेज गेंदबाज बासिल थंपी को आखिरकार  कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैच में मौका मिला। थंपी ने चार ओवर में 46 रन दे दिए। हालांकि उन्हें एक विकेट तो जरूर मिला लेकिन यह विकेट भी उनके एक यूनीक रिकॉर्ड तक पहुंचा गया। यह रिकॉर्ड था- आईपीएल में डैब्यू के बाद 900 से ज्यादा दिनों बाद विकेट चटकाने का। थंपी ने इयोन मोर्गन का विकेट चटकाया। थंपी ने अप्रैल 2018 में के. गौथम के रूप में अपना आखिर विकेट लिया था। 

थंपी की पिछली 5 पारियों में गेंदबाजी के आंकड़े
4-0-70-0 बनाम बेंगलुरु
4-0-40-0 बनाम मुंबई
4-0-29-0 बनाम बेंगलुरु
4-0-41-0 बनाम दिल्ली
4-0-46-1 बनाम हैदराबाद

बता दें कि थंपी ने अप्रैल 2017 में आईपीएल डैब्यू किया था। वह अब तक 20 मैचों में 17 विकेट हासिल कर चुके हैं। लेकिन इस दौरान उन्होंने 9.91 की इकोनमी से रन दिए हैं। आईपीएल में सबसे खराब गेंदबाजी का रिकॉर्ड भी उनके नाम है जब उन्हें बेंगलुरु के खिलाफ चार ओवर में 70 रन दे दिए थे। थंपी 35 फस्र्ट क्लास मैच खेलकर 79 तो 24 मैच खेलकर 31 विकेट ले चुके हैं।

Jasmeet