बास्केटबॉल विदाउट बार्डर्स एशिया 2018 की मेजबानी करेगी एनबीए अकादमी

punjabkesari.in Friday, May 11, 2018 - 05:22 PM (IST)

नई दिल्ली: दिल्ली स्थित एनबीए अकादमी ‘ बास्केटबाल विदआउट बार्डर्स एशिया 2018’ की मेजबानी करेगी। इसकी घोषणा आज की गयी। एनबीए एकेडमी इंडिया 30 मई से दो जून तक होने वाले टूर्नामेंट की मेजबानी करेगी। यह दूसरी बार है जब एनबीए और एफआईबीए के ‘ग्लोबल बास्केटबॉल डेवलपमेंट और कम्युनिटी आउटरीच प्रोग्राम ’ का आयोजन देश में किया जाएगा।

इस कार्यक्रम के जरिए एशिया - प्रशांत क्षेत्र के 17 वर्ष की उम्र तक के शीर्ष पुरुष और महिला खिलाड़ी एकजुट होंगे जो एनबीए और एफआईबीए के खिलाडिय़ों , महान खिलाडिय़ों और कोचों से खेल के गुर सीखने के साथ इस क्षेत्र के सर्वश्रेष्ठ युवा खिलाडिय़ों के खिलाफ प्रतिस्पर्धा भी करेंगे।

इसके साथ ही एनबीए और बीएफआई 27 से 29 मई तक देश की शीर्ष महिला प्रतिभाओं के लिए ‘ बास्केटबाल डेवलपमेंट’ शिविर का आयोजन करेगा। इसके लिए अकादमी 17 साल से कम उम्र की 20-25 महिला प्रतिभाओं को चुनेगी।  

Punjab Kesari