बल्लेबाज की जगह इस्तेमाल होगा बैटर, राहुल द्रविड़ ने दी कमाल की प्रतिक्रिया

punjabkesari.in Monday, Apr 19, 2021 - 10:17 PM (IST)

नई दिल्ली : क्रिकेट में लैंगिक समानता को लेकर हालिया समय में कई बड़े फैसले लिए गए हैं। एक फैसला बल्लेबाज को बैटर शब्द से बुलाना भी है। दरअसल, अंग्रेजी में बैट्समैन लिखते हुए यह मर्द बल्लेबाजी को प्रतिबिंब  करता है जबकि महिलाओं के लिए भी यही शब्द इस्तेमाल किया जा रहा था। अब इसे बदलते हुए केवल बैटर शब्द इस्तेमाल होगा जोकि लैंगिक समानता के हिसाब से उत्तम है। इस बड़े फैसले पर अब राहुल द्रविड़ ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। 

Batter, batsman, Rahul Dravid, Amazing Response, Cricket news in hindi, Sports news, Team india, shikha Pandey, Daniel Vettori

द्रविड़ ने कहा कि लैंगिक समानता को एक मंच देने के लिए सबसे आदर्श खेल हैं। हम आम तौर पर बल्लेबाज शब्द का उपयोग करते हैं क्योंकि यह हमेशा से रहा है। लेकिन, अगर आप बदलाव के बारे में सोचते है तो यह अच्छा है। भाषा के रूप में क्रिकेट हर संभव तरीके से विकसित हो रहा है। यह समकालीन संवेदनाओं के लिए, क्रिकेट के लिए एक प्रगतिशील कदम है।

Batter, batsman, Rahul Dravid, Amazing Response, Cricket news in hindi, Sports news, Team india, shikha Pandey, Daniel Vettori

इसी तरह न्यूजीलैंड के स्पिनर डेनियल विट्टोरी ने भी अपनी राय रखी है। विट्टोरी ने कहा कि आप देख सकते हैं मैंस के साथ वुमैंस क्रिकेट किस तरह बढ़ रहा है। मुझे लगता है कि क्रिकेट के आसपास की भाषा को सामान्य बनाना एक ऐसा कदम है, जिसमें बहुत सारी युवा पीढिय़ां खुद ही इसे आगे ले जाएंगी।

Batter, batsman, Rahul Dravid, Amazing Response, Cricket news in hindi, Sports news, Team india, shikha Pandey, Daniel Vettori

इस दौरान महिला क्रिकेट प्लेयर शिखा पांडे ने कहा कि सबसे पहले, क्रिकेट कवरेज में  ‘बल्लेबाज’ और ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ शब्दों का इस्तेमाल ही महत्वपूर्ण है। हालांकि यह एक छोटे कदम की तरह लग सकता है लेकिन यह काफी सकारात्मक परिणाम देगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Recommended News

Related News