बायर्न ने स्पर्स को हराया, रीयाल मैड्रिड ने खेला ड्रा

punjabkesari.in Wednesday, Oct 02, 2019 - 01:35 PM (IST)

पेरिस : सर्ज गनेबरी के दूसरे हाफ में दागे चार गोल की बदौलत बायर्न म्यूनिख ने पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए पिछले साल के उप विजेता टोटेनहैम हाटस्पर्स को मंगलवार को चैंपियन्स लीग में उसके घर में 7-2 से हराया जबकि रीयाल मैड्रिड ने क्लब ब्रुगे के खिलाफ 2-2 से ड्रा खेला। 

इस बीच मैनचेस्टर सिटी, पेरिस सेंट जर्मेन और एटलेटिको मैड्रिड ने भी अपने-अपने मुकाबले जीते जबकि क्रिस्टियानो रोनाल्डो के गोल से यूवेंटस ने भी जीत दर्ज की। मैनचेस्टर सिटी ने डिनामो जागरेब को 2-0 से शिकस्त दी जबकि पेरिस सेंट जर्मेन ने गैलेटसराय को 1-0 से हराया। एटलेटिको मैड्रिड ने लोकोमोटिव मास्को के खिलाफ 2-0 से जीत दर्ज की जबकि यूवेंटस ने बायर को आसानी से 3-0 से हराया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sanjeev

Related News