एरोन फिंच का ट्वंटी-20 में ‘विश्व रिकॉर्ड’ शतक, वार्नर की बराबरी पर पहुंचे

punjabkesari.in Saturday, Jan 25, 2020 - 04:53 PM (IST)

नई दिल्ली : ऑस्ट्रेलियाई धाकड़ बल्लेबाज एरोन फिंच ने बिग बैश लीग में ट्वंटी-20 क्रिकेट का बड़ा रिकॉर्ड बना दिया है। मेलबर्न रेनीगेड्स की ओर से खेलते हुए फिंच ने बीबीएल का दूसरा तो ट्वंटी-20 क्रिकेट का 8वां शतक जड़ा। खास बात यह रही कि फिंच ने हमवत्न खिलाडिय़ों डेविड वार्नर और एम. कलिंगर की भी बराबरी की। इन दोनों क्रिकेटरों के नाम पर भी ट्वंटी-20 क्रिकेट में 8 शतक लगाने का रिकॉर्ड दर्ज है। जानें फिंच के शतक से बने अन्य रिकॉर्ड-

ट्वंटी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक 


22 क्रिस गेल, वेस्टइंडीज
8 एम. कलिंगर, ऑस्ट्रेलिया
8 डेविड वार्नर, ऑस्ट्रेलिया
8 एरोन फिंच, ऑस्ट्रेलिया
7 ल्युक राइट, न्यूजीलैंड

ट्वंटी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन


1. क्रिस गेल, वेस्टइंडीज (13296)
2. केरोन पोलार्ड, वेस्टइंंडीज (9966)
3. ब्रैंडन मैक्कुलम, न्यूजीलैंड (9922)
4. शोएब मलिक, पाकिस्तान (9653)
7. एरोन फिंच, ऑस्ट्रेलिया (8740)

बतौर कप्तान ट्वंटी-20 में सबसे ज्यादा शतक


माइकल क्लिंगर - 6
विराट कोहली - 5
क्रिस गेल - 3
एरोन फिंच - 3

हालांकि मेलबर्न ने फिर भी मैच गंवाया
मेलबर्न रेनीगेड्स ने पहले खेलते हुए 20 ओवरों में 175 रन बनाए थे। मेलबर्न के ओपनर एरोन फिंच ने 68 गेंदों में 6 चौके और 7 छक्कों की मदद से 109 तो टॉम कूपर ने 10 गेंदों में दो चौके और दो छक्कों की मदद से 24 रन बनाए। वहीं मोहम्मद नबी ने भ्भी दो छक्कों की मदद से 20 रन बनाए। जवाब में खेलने उतरी सिडनी सिक्सर्स टीम ने जोश फिलिप के 61 तो स्टीव स्मिथ के 66 रनों की बदौलत 19वें ओवर में मैच जीत लिया। स्मिथ मैन ऑफ द मैच बने।

Jasmeet