बिग बैश लीग में दर्शक ने कैच पकड़ने के लिए लगाई छलांग, बुजुर्ग पर गिरा, VIDEO
punjabkesari.in Saturday, Jan 01, 2022 - 06:45 PM (IST)

खेल डैस्क : बीबीएल में होबार्ट हरिकेंस और ब्रिस्बेन हीट के बीच मुकाबले के दौरान एक दर्शक कैच पकडऩे के चक्कर में बुजुर्ग पर गिर गया। हालांकि बुजुर्ग को ज्यादा चोट तो नहीं आई लेकिन इस घटना ने खूब चर्चा बटोरी। सबसे खास बात यह रही कि दर्शक के हाथ से यह कैच छिटकने के बाद ग्राऊंड में बैठे जिस दूसरे दर्शक के पास गई तो उसने भी फूर्ति दिखाते हुए इसे एक हाथ से पकड़ लिया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो गई। घटनाक्रम तब हुआ जब ब्रिस्बेन हीट की पारी का 8वां ओवर चल रहा था। देखें वीडियो-
Is this the best crowd catch ever?!
— KFC Big Bash League (@BBL) January 1, 2022
The Hobart crowd are outdoing themselves every single match!@KFCAustralia | #BBL11 pic.twitter.com/k5atqqNDGX
रिले मेरेडिथ की एक गेंद पर बल्लेबाजी कर रहे सैम हेजलेट ने स्क्वायर लेग पर बड़ा शॉट लगा दिया। गेंद बाऊंड्री लाइन से पार थी ऐसे में दर्शक ने इसे पकडऩे के लिए छलांग लगाई। उसके हाथ से कैच जरूर छिटक गई लेकिन यह हाथ में लगने के बाद पास ही बैठे एक दर्शक की ओर चली गई। उक्त दर्शक ने इसे एक हाथ से पकड़ लिया।
मैच की अगर बात करें तो जेम्स बाजली की 27 गेंदों में 44 रन की पारी की बदौलत ब्रिस्बेन हीट ने 20 ओवरों में 150/8 रन बनाए थे। जवाब में होबार्ट हरिकेंस की टीम 136/8 रन ही बना सकी। जेवियर बार्टलेट ने 30 रन देकर 4 विकेट लिए। ब्रिस्बेन हीट ने यह मैच 14 रन से जीत लिया।
बीते दिनों भी बिग बैश लीग के दौरान एक कैच को पकडऩे के चक्कर में दर्शक जख्मी हो गया था। दरअसल, बल्लेबाज का एक शॉट बाऊंड्री पार कर चुका था तभी दर्शक का गेंद पर ध्यान गया। वह पीछे हटता या गेंद कैच करता, गेंद उसके सिर पर जा लगी। देखें वीडियो-
Lucky the fan on the hill is OK...
— 7Cricket (@7Cricket) December 14, 2021
Because his missed catch has drawn blood 😳#BBL11 pic.twitter.com/X0MTmDp7a2