BBL 10 : गलत निर्णय का शिकार हुए मिचेल मार्श, अंपायर को दे डाली गाली
punjabkesari.in Saturday, Jan 30, 2021 - 06:34 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : क्रिकेट के खेल में खराब अंपायरिंग होना कोई नई बात नहीं लेकिन कई बार खराब अंपायरिंग की वजह से टीमों को हार का सामना भी करना पड़ा है। क्रिकेट के खेल में विकसित तकनीक आ गई हैं बावजूद इसके खिलाड़ियों को अंपायर के गलत फैसले का शिकार होना पड़ रहा है। ऐसा ही कुछ मामला ऑस्ट्रेलिया की टी20 लीग बिग बैश में देखने को मिला। जहां अंपायर के गलत निर्णय का शिकार बल्लेबाज मिचेल मार्श को होना पड़ा।
दअरसल बिग बैश लीग में पर्थ स्कॉचर्स और सिडनी सिक्सर्स के बीच में खेला गया है। पारी के 13वें ओवर में सि़डनी के गेंदबाज स्टीव ओ कीफ गेंदबाजी करने के लिए आए। ओ कीफ ने गेंद फेंकी और मिचेल मार्श ने इसे खेलने की कोशिश की। लेकिन गेंद सीधा उनके पैरों के पीछे से विकेटकीपर ने पकड़ ली और उसने अंपायर से अपील कर दी। अंपायर ने विकेटीकपर और गेंदबाज की अपील के बाद मार्श को आउट दे दिया।
Mitch Marsh can't believe his luck... #BBL10 pic.twitter.com/lwNYN8IEJm
— cricket.com.au (@cricketcomau) January 30, 2021
अंपायर के इस फैसले से मिचेल मार्श को एक समय यकीन ही नहीं हुआ कि उनके साथ क्या हो रहा है। कुछ देर के लिए तो क्रीज पर ही खड़े रहे। अंपायर के इस फैसले मार्श काफी गुस्से हो गए। उन्होंने पवेलियन जाते हुए अंपायर को गालियां दी जो कैमरे में रिकॉर्ड हो गई।
He’s mad there 😡 Tough to lose one of your best players like this got to be close to using DRS on all TV games haven’t we? https://t.co/2c9fK6gQH2
— Stuart Broad (@StuartBroad8) January 30, 2021
इस मुद्दे को लेकर एक बार फिर बहस तेज हो गई है कि क्या नई तकनीक आ जाने पर अंपायरिंग का स्तर गिर गया है। वहीं इस मुद्दे पर इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड और ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। ब्रॉड ने अंपायरिंग पर सवाल उठाते हुए कहा कि यह बेहद नजदीकी मामला है। इसे टीवी अंपायर को देखना चाहिए। वहीं स्टोक्स ने कहा कि डीआरस अंपायर को बुरा दिखान के लिए नहीं लाया गया है। इसे देखना बहुत खराब है जब आपके पास इसे ठीक करने के तरीके हों।
DRS isn’t there to make the umpires look bad
— Ben Stokes (@benstokes38) January 30, 2021
Why on earth aren’t all competitions using it,it’s frustrating to watch something like that happen when it can sooooo easily be fixed.