BBL 2024 : ओशाने थॉमस का विजन हुआ ब्लर, एक गेंद पर दे दिए 15 रन

punjabkesari.in Tuesday, Dec 31, 2024 - 07:23 PM (IST)

खेल डैस्क : खुलना टाइगर्स के तेज गेंदबाज ओशाने थॉमस ने बांग्लादेश प्रीमियर लीग (बीपीएल) 2024-25 में चटगांव किंग्स के खिलाफ सिर्फ एक गेंद पर 15 रन दे दिए। टाइगर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए विलियम बोसिस्टो की 50 गेंदों में 75 रनों की शानदार पारी की बदौलत 203/4 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए किंग्स को अच्छी शुरूआत मिली। ओवर की पहली ही गेंद पर थॉमस ने फुल लेंथ गेंद फेंकी, जिसपर फील्डर ने एक आसान कैच पकड़ लिया। हालांकि, इसे नो-बॉल करार दिया गया, जिससे बल्लेबाज को फ्री-हिट मिल गई। ओशाने की इस गेंद पर छक्का लग गया। यहां एक और नो-बॉल थी। इससे एक और फ्री हिट मिल गई। अपनी लाइन और लेंथ से जूझ रहे थॉमस ने इसके बाद दो वाइड गेंदें फेंकी। अगली गेंद नो-बॉल रही जिसपर उन्हें चौका पड़ गया। इस तरह उन्होंने एक गेंद फेंके 15 रन दे दिए। देखें वीडियो-

 


ऐसा रहा मुकाबला
खुलना ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मोहम्मद नईम ने 17 गेंदों पर 26, बोसिस्टो ने 50 गेंदों पर 75 रन बनाकर स्कोर आगे बढ़ाया। कप्तान मेहदी 18 ही रन बना पाए। अंत में महिदुल इस्लाम अंकोन ने 22 गेंदों पर 8 छक्कों की मदद से 59 रन बनाकर स्कोर 203 तक पहुंचा दिया। जवाब में खेलने उतरी चटगांव किंग्स 166 रन पर आऊट हो गई। खुलना ने यह मुकाबला 37 रन से जीत लिया। शमीम हुसैन ने 38 गेंदों पर 7 चौके और 5 छक्कों की मदद से 78 रन बनाए लेकिन वह टीम को जीत नहीं दिला पाए। 

 


निश्चित रूप से हम खुश : मेहदी
खुलना टाइगर्स कप्तान के कप्तान मेहदी हसन मिराज ने मैच जीतने के बाद कहा कि निश्चित रूप से हम खुश हैं। लड़कों ने आज बहुत अच्छा खेला! यह बल्लेबाजी के लिए बहुत अच्छा विकेट था। शानदार बल्लेबाजी के लिए बोसिस्टो और अंकोन का विशेष उल्लेख। हमारे पास एक अच्छा संयोजन है। 3 तेज गेंदबाज और कुछ अच्छे स्पिनर। हसन अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। जब शमीम बल्लेबाजी कर रहा था तो मैं थोड़ा चिंतित था। वह शानदार बल्लेबाजी करने में सक्षम था।

 

दोनों टीमों की प्लेइंग 11
खुलना टाइगर्स :
विलियम बोसिस्टो, मोहम्मद नईम, अफीफ हुसैन, महिदुल इस्लाम अंकोन (विकेटकीपर), मेहदी हसन मिराज (कप्तान), नसुम अहमद, हसन महमूद, अबू हैदर रोनी, मोहम्मद नवाज, ओशाने थॉमस, इब्राहिम जादरान
चटगांव किंग्स : मोहम्मद मिथुन (विकेटकीपर/कप्तान), नईम इस्लाम, उस्मान खान, हैदर अली, शमीम हुसैन, परवेज हुसैन इमोन, टॉम ओ कॉनेल, मोहम्मद वसीम जूनियर, शोरफुल इस्लाम, खालिद अहमद, अलीस अल इस्लाम
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Related News