BBL 2025 : 88 रन और सिर्फ 7 चौके, टीम हारी, David Warner को यह क्या हो गया
punjabkesari.in Friday, Jan 10, 2025 - 05:12 PM (IST)
खेल डैस्क : बिग बैश लीग में सिडनी थंडर्स के लिए खेल रहे डेविड वॉर्नर का नया ही रूप सामने देखने को मिल रहा है। हॉबर्ट हुरिकेंस के खिलाफ मैच में पहले खेलते हुए डेविड वार्नर ने भले ही 88 रन बनाए लेकिन वह अपनी पारी के दौरान दर्शकों को अपने लजवाब शॉट नहीं दिखा पाए। वार्नर ने 88 रन की पारी के दौरान सिर्फ 7 ही चौके लगाए और 66 गेंदें खर्च कर दी। वार्नर की इस धीमी पारी का असर यह रहा कि सिडनी थंडर्स पहले खेलते हुए 6 विकेट पर 164 रन ही बना पाई। जवाब में खेलने उतरी हॉबर्ट टीम ने टिम डेविड (68) की तेजतर्रार अर्धशतकीय पारी के कारण 17वें ओवर में ही जीत हासिल कर ली।
सिडनी थंडर्स : 164-6 (20 ओवर)
सिडनी के लिए सैम कोन्स्टास ने ओपनिंग की लेकिन 4 ही रन बना पाए। मैथ्यू ने 9 रन का योदान दिया। एक छोर पर खडे़ डेविड वार्नर ने धीमी शुरूआत के बाद रफ्तार पकड़ी। उन्हें ओलिवर 17 और सैम बिलिंग्स 28 का सहयोग मिला। वार्नर ने 66 गेंदों पर सिर्फ 7 चौकों की मदद से 88 रन बनाए। वह ज्यादातर मौकों पर गेंद को बाऊंड्री रोप से बाहर मारने से चूकते दिखे। इसी कारण सिडनी 20 ओवर में 6 विकेट पर 164 रन ही बना पाई। हॉबर्ट की ओर से गेंदबाजी करते हुए रिले मेरेडिथ ने 30 रन देकर 2 विकेट लीं।
Another 50 up for David Warner!#BBL14 pic.twitter.com/bSeE96Gn1H
— KFC Big Bash League (@BBL) January 10, 2025
हॉबर्ट हुरिकेंस : 165-4 (16.5 ओवर)
हॉबर्ट की शुरूआत अच्छी रही। मिचेल ने 6 गेंदों पर 13 और मैथ्यू वेड ने 5 गेंदों पर 13 रन बनाए। चार्ली वाकीम ने 16 रन बनाए जबकि निखिल चौधरी के बल्ले से 23 गेंदों पर 23 रन निकले। हॉबर्ट को बड़ा सहयोग टिम डेविड से मिला जिन्होंने 38 गेंदों पर 4 चौके और 6 छक्कों की मदद से 68 रन बनाए। डेविड का एक सिक्स तो स्टेडियम से बाहर जाकर गिरा। इसी तरह क्रिस जॉर्डन ने भी 18 रन बनाए और अपनी टीम को 6 विकेट से जीत दिला दी।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
होबार्ट हरिकेन्स : मिशेल ओवेन, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), बेन मैकडरमॉट, चार्ली वाकिम, निखिल चौधरी, टिम डेविड, क्रिस जॉर्डन, नाथन एलिस (कप्तान), रिले मेरेडिथ, बिली स्टैनलेक, पीटर हत्जोग्लू
सिडनी थंडर : डेविड वार्नर (कप्तान), सैम कोनस्टास, ओलिवर डेविस, मैथ्यू गिलकेस, सैम बिलिंग्स (विकेटकीपर), क्रिस ग्रीन, जॉर्ज गार्टन, डैनियल क्रिश्चियन, टॉम एंड्रयूज, वेस एगर, मोहम्मद हसनैन