BBL हैट्रिक डे : 151 किमी. रफ्तार से गेंद फेंकने वाले हैरिस रॉफ ने भी बनाई हैट्रिक

punjabkesari.in Wednesday, Jan 08, 2020 - 06:00 PM (IST)

नई दिल्ली : बिग बैश लीग में खेल रहे पाकिस्तान मूल के तेज गेंदबाज हैरिस रॉफ ने एक बार फिर से अपने प्रदर्शन से क्रिकेट फैंस को प्रभावित कर लिया है। मेलर्बन स्टार्स की ओर से खेलते हुए हैरिस ने आखिरी ओवर में हैट्रिक लेकर सिडनी थंडर्स की टीम को 145 रनों पर ही रोक दिया।  बीबीएल में इससे पहले खेले गए मैच में एडिलेड स्टाइक्र्स के गेंदबाज राशिद खान ने हैट्रिक ली थी। 
ऐसे पूरी की हैरिस ने हैट्रिक


19.2 : हैरिस ने आखिरी ओवर में हैट्रिक हासिल की। ओवर की दूसरी गेंद उन्होंने मैथ्यू गिलक्स को फेंकी जोकि लामशेन को कैच थमा बैठे। मैथ्यू ने 35 गेंदों पर 41 रन बनाए

19.3 : हैरिस ने इसके बाद कैल्लुम फार्गुसन को बोल्ड कर दिया। फार्गुसन  हैरिस की गेंद पर बड़ा हिट लगाना चाहते थे लेकिन वह गेंद को मिसजज कर गए। फार्गुस ने 27 गेंदों में 35 रन बनाए।

19.4 : दो गेंदों पर विकेट मिलने के बाद हैरिस के पास हैट्रिक लेने का चांस था। सामने थे बल्लेबाज डैनियल सेम्स। हैरिस ने सीधी गेंद फेंकी जिस पर डैनियल बल्ला लगाने से चूक गए। बॉल उनके पैड पर लगी और इस तरह हैरिस अपनी हैट्रिक पूरी करने में सफल हो गए। देखें वीडियो-

हैरिस इसके साथ ही बतौर पाकिस्तान गेंदबाज बिग बैश लीग में हैट्रिक लेने वाले पहले गेंदबाज भी बन गए। हैरिस के लिए बीबीएल का यह सीजन बेहद शानदार जा रहा है। वह मात्र 4 मैचों में ही 13 विकेट हासिल कर चुके हैं। देखें रिकॉर्ड-

2/20 बनाम ब्रिसबेन हीट
5/27 बनाम हुरिकेन
3/24 बनाम सिडनी थंडर्स
3/23 बनाम सिडनी थंडर्स 

देखें 151.3 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से गेंद फेंकते हुए हैरिस रॉफ

बता दें कि इससे पहले सिडनी सिक्सर और एडिलेड स्ट्राइक्र्स के बीच खेले गए मैच के दौरान राशिद खान भी हैट्रिक बनाने में सफल हुए थे। एडिलेड की ओर से खेलने वाले राशिद खान बल्लेबाजी करते वक्त मात्र शून्य पर आऊट हो गए थे लेकिन इसके बाद गेंदबाजी करते हुए उन्होंने हैट्रिक चटकाने में सफलता हासिल की। राशिद अब ट्वंटी-20 क्रिकेट में तीन हैट्रिक चटका चुके हैं। देखें वीडियो-

Jasmeet