भारत के इन 7 क्रिकेटरों का करियर खतरे में, BCCI ने दिया बड़ा झटका

punjabkesari.in Monday, Mar 27, 2023 - 01:21 PM (IST)

स्पोर्ट्स डैस्क : भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने रविवार (26 मार्च) को 2022-23 सत्र के लिए टीम इंडिया (सीनियर पुरुष) के लिए वार्षिक खिलाड़ी अनुबंध की घोषणा की। इस दाैरान बीसीसीआई ने 7 नामी क्रिकेटरों को बड़ा झटका दिया है, जिसके बाद अब उनका करियर भी खतरे में पड़ता हुआ दिखाई दे रहा है। दरअसल, बीसीसीआई ने वार्षिक अनुबंध में कुछ नए खिलाड़ियों को शामिल किया है तो कुछ पुराने सितारों को बाहर का रास्ता भी दिखा दिया। 

इन्हें दिया झटका

बीसीसीआई अजिंक्य रहाणे, ईशांत शर्मा, भुवनेश्वर कुमार, मयंक अग्रवाल, हनुमा विहारी, रिद्धिमान साहा और दीपक चाहर को अनुबंध से बाहर कर दिया गया है। से सभी खिलाड़ी कुछ महीनों से खराब प्रदर्शन करते दिख रहे थे, जिस कारण ना इन्हें प्लेइंग इलेवन से बाहर होना पड़ा, बल्कि अब इनकी वार्षिक अनुबंध से भी छुट्टी हो गई है। वहीं खास बात यह है कि ईशान किशन, दीपक हुड्डा, कुलदीप यादव, संजू सैमसन, केएस भरत और अर्शदीप सिंह को पहली बार बीसीसीआई ने साइन किया है। 

PunjabKesari

वहीं रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा को A+ कैटेगरी में जगह मिली है। यानी इन चारों को हर साल 7 करोड़ रुपए मिलेंगे। वहीं A कैटेगरी ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद सिराज, ऋषभ पंत और अक्षर पटेल हैं, जिन्हें 5 करोड़ रुपये, B कैटेगरी चेतेश्वर पुजारा, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मोहम्मद सिराज, सूर्यकुमार यादव और शुभमन गिल को रखा गया, जिन्हें हर साल 3 करोड़ रूपए मिलेंगे। C कैटेगरी में उमेश यादव, शिखर धवन, शार्दुल ठाकुर, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, संजू सैमसन, अर्शदीप सिंह और केएस भरत जैसे 11 खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। इन्हें सबसे कम यानी 1 करोड़ रुपए प्रति वर्ष मिलेगा।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Rahul Singh

Recommended News

Related News