IPL 2021 : मुंबई और बैंगलोर के बीच खेला जाएगा पहला मैच, देखें पूरा शेड्यूल

punjabkesari.in Sunday, Mar 07, 2021 - 02:29 PM (IST)

नई दिल्ली : इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 14वें संस्करण के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने शेड्यूल जारी कर दिया है। कोविड-19 के कारण बायोबबल के माहौल में इस टूर्नामैंट को 9 अप्रैल से 30 मई तक करवाया जाएगा। पहला मैच मौजूदा चैम्पियन मुंबई इंडियंस और राॅयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जाएगा जबकि फाइनल 30 मई को होगा। 52 दिनों तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में 60 मुकाबले होंगे जिसमें शाम के मैच 7.30 बजे और दोपहर के मैच 3.30 बजे शुरू होंगे। टूर्नामेंट में 11 दिन 2-2 मैच खेले जाएंगे। 

कोविड-19 के कारण पिछले साल आईपीएल का आयोजन संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में करना पड़ा था और इस तरह से अब 2019 के बाद इस टूर्नामेंट की भारत में वापसी होगी। बीसीसीआई ने यहां जारी बयान में कहा, ‘लीग चरण में प्रत्येक टीम चार स्थलों पर खेलेगी। लीग चरण में कुल 56 मैच होंगे जिनमें से चेन्न्ई, मुंबई, कोलकाता और बेंगलुरू 10-10 जबकि अहमदाबाद और दिल्ली आठ-आठ मैचों की मेजबानी करेंगे।' इसमें कहा गया है, ‘इस आईपीएल की एक विशेषता यह होगी कि सभी मैच तटस्थ स्थलों पर खेले जाएंगे तथा कोई भी टीम अपने घरेलू मैदान पर नहीं खेलेगी। सभी टीमें लीग चरण में छह स्थानों में से चार में खेलेगी।' 

आईपीएल 2021 का पूरा शेड्यूल 

PunjabKesari

PunjabKesari

दर्शकों की मौजूदगी पर फैसला नहीं 

भारतीय क्रिकेट बोर्ड को उम्मीद है कि वह 2 साल के बाद देश में टूर्नामेंट का सफल आयोजन करने में सफल रहेगा। टूर्नामेंट के दौरान मैचों में दर्शकों की मौजूदगी पर फैसला नहीं किया गया है। बीसीसीआई सचिव जय शाह ने बयान में कहा, ‘पिछले साल यूएई में सभी सुरक्षा प्रोटोकॉल के साथ टूर्नामेंट के सुरक्षित और सफल आयोजन के बाद बीसीसीआई स्वदेश में सभी खिलाड़ियों और टूर्नामेंट से जुड़े लोगों के स्वास्थ्य और सुरक्षा के साथ आईपीएल के आयोजन के प्रति आश्वस्त है।' 

शाह ने कहा, ‘‘टूर्नामेंट का कार्यक्रम इस प्रकार से तैयार किया गया है कि लीग चरण में प्रत्येक टीम को केवल तीन बार दौरा करने की जरूरत पड़ेगी। इससे आवागमन कम होगा और जोखिम कम होगा। आईपीएल का आयोजन खाली स्टेडियमों में होगा और दर्शकों को आने की अनुमति टूर्नामेंट के बाद में चरण में लिया जाएगा।' मोटेरा के स्टेडियम में प्लेऑफ के अलावा फाइनल भी खेला जाएगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Recommended News

Related News