DDCA को BCCI ने दिया ‘बेस्ट ओवरऑल परफॉर्मेंस अवार्ड’

punjabkesari.in Wednesday, Jun 06, 2018 - 09:59 AM (IST)

नई दिल्लीः दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) को बीसीसीआई ने ‘बेस्ट ओवरऑल परफॉर्मेंस अवार्ड’ से सम्मानित किया है। अदालत द्वारा नियुक्त डीडीसीए के प्रशासक न्यायमूॢत(सेवानिवृत्त) विक्रमजीत सेन ने आज यहां एक विज्ञप्ति के जरिए बताया की डीडीसीए को यह पुरस्कार पुरूष और महिला वर्ग की सीनियर और जूनियर स्तर की टीमों के लगातार अच्छे प्रदर्शन के कारण दिया गया है।       

न्यायमूर्ति सेन ने कहा, ‘‘डीडीसीए को यह जानकर प्रसन्नता है कि बीसीसीआई ने पुरुष और महिला दोनों वर्गों में सीनियर और जूनियर टीमों के निरंतर प्रदर्शन के लिए उसे राज्य संघों के ‘बेस्ट ओवरऑल परफॉर्मेंस अवार्ड’ से सम्मानित किया है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘डीडीसीए का प्रतिनिधित्व करने वाले प्रतिभाशाली खिलाड़ी तेजस बरोका और जोंटी सिद्धू क्रमश: अंडर 23 स्तर पर सबसे अधिक विकेट लेने और अंडर-19 स्तर पर सबसे अधिक रन बनाने खिलाड़ी रहे हैं। इन प्रतिभाशाली खिलाडिय़ों को बधाईं जिनके कारण डीडीसीए को यह पुरस्कार मिला।’’

उन्होंने कहा, ‘‘डीडीसीए में मेरे 16 महीने के अनुभव से इस बात को बल मिला है कि खेल इकाइयों में न्यायिक हस्तक्षेप की आवश्यकता है। सर्वोच्च न्यायालय और दिल्ली उच्च न्यायालय द्वारा शुरू किए गए सुधारों के नतीजे मिल रहे हैं, जो इस समय की जरूरत है।’’ 
 

Punjab Kesari