BCCI केंद्रीय अनुबंध : विराट, रोहित और बुमराह ए+ तो हार्दिक पंड्या की ग्रेड ए में एंट्री

punjabkesari.in Thursday, Apr 15, 2021 - 10:42 PM (IST)

नई दिल्ली : भारतीय कप्तान विराट कोहली, सफेद गेंद के क्रिकेट के उप कप्तान रोहित शर्मा और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की स्टार तिकड़ी भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) केंद्रीय अनुबंधों की शीर्ष कैटेगरी में बरकरार हैं जिसमें 7 करोड़ रुपए की राशि मिलती है। चोटों से जूझ रहे आल राऊंडर पंड्या को प्रोमोट करके ग्रेड-ए दिया गया है। वह पिछले साल ग्रेड बी में थे। 

BCCI central contract, Virat Kohli, Rohit sharma, Jasprit Bumrah, Hardik Pandya, Grade A, Cricket news in hindi, sports news, विराट कोहली, रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह

बीसीसीआई के सीनियर अधिकारी ने कहा- हार्दिक इंग्लैंड में टेस्ट मैचों में निश्चित रूप से खेलेंगे और जब हम टी-20 विश्व कप खेलेंगे तो वह हमारे ए प्लस क्रिकेटरों के बाद सबसे अहम खिलाडिय़ों में से एक होंगे। इसलिए हार्दिक का प्रोमोशन टीम में उनके योगदान को देखते हुए है। चयनकर्ताओं ने इसी को ध्यान में रखा। 

शारदुल ठाकुर ग्रुप बी में प्रोमोट

BCCI central contract, Virat Kohli, Rohit sharma, Jasprit Bumrah, Hardik Pandya, Grade A, Cricket news in hindi, sports news, विराट कोहली, रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह
उभरते हुए खिलाड़ी शुभमन गिल और मोहम्मद सिराज को उनका पहला केंद्रीय अनुबंध मिला है जो ग्रेड सी है और इसकी राशि एक करोड़ रुपए की है जबकि शारदुल ठाकुर को ग्रुप बी में प्रोमोट कर दिया गया है। इस तिकड़ी को इस साल आस्ट्रेलिया में भारत की ऐतिहासिक टेस्ट जीत के दौरान शानदार प्रदर्शन के लिए पुरस्कृत किया गया। लेकिन कुछ खिलाडिय़ों का दर्जा घटाया गया है जिसमें तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को ग्रेड बी में कर दिया गया है जिसमें तीन करोड़ रुपए मिलते हैं जबकि केदार जाधव को भी नीचे किया गया है। कुलदीप यादव सी कैटेगरी में पहुंच गए हैं।

धवन ए कैटेगरी में बरकरार

BCCI central contract, Virat Kohli, Rohit sharma, Jasprit Bumrah, Hardik Pandya, Grade A, Cricket news in hindi, sports news, विराट कोहली, रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह
हालांकि शिखर धवन (जो अब केवल वनडे प्रारूप में ही निश्चित हैं) कैटेगरी ए में टेस्ट विशेषज्ञ रविचंद्रन अश्विन और चेतेश्वर पुजारा के साथ बने हुए हैं। अक्षर पटेल ने घरेलू सरजमीं पर इंग्लैंड के खिलाफ 27 विकेट झटके थे जिससे उन्होंने फिर से केंद्रीय अनुबंध में वापसी की है। सबसे निचली कैटेगरी में प्रवेश करने के लिए एक खिलाड़ी को कम कसे कम तीन टेस्ट मैच खेलने की जरूरत होती है।

बीसीसीआई की सालाना अनुबंध की सूची इस प्रकार है- 

BCCI central contract, Virat Kohli, Rohit sharma, Jasprit Bumrah, Hardik Pandya, Grade A, Cricket news in hindi, sports news, विराट कोहली, रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह
ग्रेड ए प्लस (सात करोड़ रुपए) : विराट कोहली, रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह
ग्रेड ए (पांच करोड़ रुपए) : आर अश्विन, रविंद्र जडेजा, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, शिखर धवन, केएल राहुल, मोहम्मद शमी, इशांत शर्मा, ऋषभ पंत और हार्दिक पंड्या।
ग्रेड बी (तीन करोड़ रुपए) : रिद्धिमान साहा, उमेश यादव, भुवनेश्वर कुमार, शारदुल ठाकुर, मयंक अग्रवाल।
ग्रेड सी (एक करोड़ रुपए) : कुलदीप यादव, नवदीप सैनी, दीपक चाहर, शुभमन गिल, हनुमा विहारी, अक्षर पटेल, श्रेयस अय्यर, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Recommended News

Related News