COA से पूछा गया- क्या शिर्के MCA की विशेष बैठक में भाग ले सकते हैं
punjabkesari.in Wednesday, Apr 04, 2018 - 11:00 AM (IST)

मुंबईः महाराष्ट्र क्रिकेट संघ के एक सदस्य ने उच्चतम न्यायालय द्वारा नियुक्त प्रशासकों की समिति से पूछा है कि क्या बीसीसीआई के पूर्व कोषाध्यक्ष अजय शिर्के सात अप्रैल को एमसीए की एसजीएम में भाग ले सकते हैं। सीओए को लिखे पत्र में एमसीए सदस्य माधव रानाडे ने पूछा है कि क्या शिर्के एमसीए की आमसभा की विशेष बैठक में भाग ले सकते हैं क्योंकि वह भारतीय नागरिक नहीं है ।
उन्होंने कहा,‘‘ एमसीए ने नया संविधान और लोढा समिति की सिफारिशें लागू करने के लिये सात अप्रैल को एसजीएम बुलाई है। इस पर ढाई लाख रूपए से अधिक खर्च होने वाला है । अजय शिर्के इसमें भाग लेने वाले हैं। क्या इस खर्च को सीओए से मंजूरी मिली है और क्या उनकी मंजूरी के बिना यह खर्च किया जा सकता है।’’
उन्होंने कहा,‘‘ मैं पूछना चाहता हूं कि क्या शिर्के इसमें भाग ले सकते हैं क्योंकि वह भारत के नागरिक भी नहीं है । अभय आप्टे( एमसीए अध्यक्ष) का मानना है कि वह संघ के सदस्य हैं और मतदाता भी ।’