टेस्ट क्रिकेट में बड़ी उपलब्धि पर BCCI ने धवन को दी बधाई

punjabkesari.in Friday, Jun 15, 2018 - 02:08 PM (IST)

बेंगलूरूः बीसीसीआई ने आज किसी क्रिकेट टेस्ट के पहले सत्र में ही शतक जमाने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर बने शिखर धवन को बधाई दी । धवन ने अफगानिस्तान के खिलाफ ऐतिहासिक टेस्ट में 96 गेंद में 107 रन बनाये ।

इससे पहले यह रिकार्ड वीरेंद्र सहवाग के नाम था जिन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ ग्रोस आइलेट में नाबाद 99 रन बनाये थे। धवन यह रिकार्ड बनाने वाले दुनिया के छठे बल्लेबाज हैं । बीसीसीआई के कार्यवाहक अध्यक्ष सी के खन्ना ने कहा ,‘‘ पहले सत्र में शतक जमाना अछ्वुत उपलब्धि है ।मैं शिखर धवन को बधाई देता हूं । यह खास मौके पर खेली गई खास पारी थी ।’’      

किसी टेस्ट मैच में लंच से पहले शतक जड़ने वाले बल्लेबाज-
1.
 विक्टर ट्रम्पर (आॅस्ट्रेलिया)- साल 1902 में इंग्लैंड के खिलाफ 103* रन
2. चार्ली मार्कटनी (आॅस्ट्रेलिया)- साल 1921 में इंग्लैंड के खिलाफ 112* रन
3. सर डॉन ब्रेडमैन (आॅस्ट्रेलिया)- साल 1930 में इंग्लैंड के खिलाफ 105* रन
4. माजिद खान (पाकिस्तान)- साल 1976 में न्यूजीलैंड के खिलाफ 108* रन
5. डेविड वाॅर्नर (आॅस्ट्रेलिया)- साल 2017 में पाकिस्तान के खिलाफ 100* रन
6. शिखर धवन (भारत)- साल 2018 में अफगानिस्तान के खिलाफ 104* रन

Punjab Kesari