BCCI ने नहीं मानी कोहली की बात, झूठी खबर हुई थी वायरल

punjabkesari.in Thursday, Oct 18, 2018 - 06:50 PM (IST)

नई दिल्लीः हाल ही में सूत्रों के हवाले से खबरें वायरल हुईं थी कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड(बीसीसीआई) ने कप्तान विराट कोहली की उस बात को स्वीकार किया जिसमें खिलाड़ियों ने विदेशी दाैरों पर पत्नियों को साथ ले जाने की इच्छा रखी थी। लेकिन अब बोर्ड ने साफ कर दिया कि कोहली की मांग अभी स्वीकार नहीं की जाएगी। 

प्रशासकों की समिती(सीओए) ने मेंबर डायना एडुलजी ने कहा है कि अभी तक कोई फैसला नहीं लिया गया है। इस मामले में और लोगों की राय ली जाएगी। इसमें अभी वक्त लगेगा। जितनी भी खबरे चल रही है वह गलत है। 

खबर आई कि बोर्ड में नियुक्त प्रशासकों की समिति ने खिलाड़ियों की पत्नी या गर्लफ्रेंड के विदेशी दौरों पर साथ होने की मांग को स्वीकृति दे दी है, लेकिन पत्नी या गर्लफ्रेंड दौरा शुरू होने के 10 दिन बाद वहां पहुंचेंगी। इस खबर को आज बीसीसीआई ने गलत करार दिया।

ऑस्ट्रेलिया अपना चुका है यह नीति
वर्ष 2015 में जब क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) चीफ एग्जीक्यूटिव जेम्स सदरलैंड थे, तब ऑस्ट्रेलियाई बोर्ड ने भी वाइव्स-गर्लफ्रेंड के साथ होने की नीतियों को अपनाया था। इससे ऑस्ट्रेलिया को एशेज दौरे पर सीरीज में अच्छे परिणाम हासिल हुए थे।

Rahul