BCCI ने तीन सदस्यीय क्रिकेट सलाहकार समिति का गठन किया, इन दिग्गजों को मिली जगह

punjabkesari.in Thursday, Dec 01, 2022 - 05:25 PM (IST)

मुंबई: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने गुरुवार को अपनी तीन-सदस्यीय क्रिकेट सलाहकार समिति (सीएसी) में अशोक मल्होत्रा, जतिन परांजपे और सुलक्षणा नायक की नियुक्ति की घोषणा की। मल्होत्रा ने सात टेस्ट और 20 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया है। वह हाल ही में भारतीय क्रिकेटर संघ के अध्यक्ष रह चुके हैं। परांजपे ने भारत के लिए चार एकदिवसीय मैच खेले हैं और वह पुरुष टीम की चयन समिति का हिस्सा थे।

बीसीसीआई ने बताया कि दो टेस्ट, 46 वनडे और 31 टी20 मैच खेलने वाली नायक सीएसी का हिस्सा बनी रहेंगी। वह इससे पहले मदन लाल और आरपी सिंह की तीन-सदस्यीय समिति का हिस्सा थीं। सीएसी के ऊपर चयन समितियों की नियुक्ति के साथ-साथ पुरुषों और महिलाओं की राष्ट्रीय टीमों के कोच चुनने जैसी कई महत्वपूर्ण जि़म्मेदारियां होती हैं। इस नई सीएसी के ऊपर सबसे पहले पुरुष टीम के लिए चयनकर्ता समिति की नियुक्ति की जिम्मेदारी होगी।

उल्लेखनीय है कि बीसीसीआई ने 18 नवंबर को चेतन शर्मा की चयनकर्ता समिति को भंग कर दिया था और खाली पदों के लिए नए आवेदन आमंत्रित किए थे।

Content Editor

Ramandeep Singh