BCCI ईडन गार्डन्स में आईपीएल प्लेऑफ के इंतजामों से खुश, शत प्रतिशत दर्शकों को आने की अनुमति

punjabkesari.in Monday, Apr 25, 2022 - 08:29 PM (IST)

कोलकाता : बंगाल क्रिकेट संघ (कैब) ने सोमवार को कहा कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) अगले महीने यहां ईडन गार्डन्स में होने वाले दो आईपीएल प्लेऑफ मुकाबलों के इंतजामों से खुश है। ईडन गार्डन्स में पहला क्वालीफायर 24 मई को खेला जाएगा जबकि एलिमिनेटर भी इसी मैदान पर 25 मई को खेला जाएगा। कैब ने बताया कि बीसीसीआई की एक टीम ने इन दो मुकाबलों से पहले ईडन गार्डन्स का दौरा किया और सुविधाओं का जायजा लिया। टीम ने इसके बाद कैब अध्यक्ष अविषेक डालमिया और सचिव स्नेहाशीष गांगुली सहित राज्य संघ के अन्य आला अधिकारियों से मुलाकात की। 

डालमिया ने कहा कि बैठक काफी फायदेमंद रही। टीम इंतजामों से संतुष्ट थी। कोविड-19 महामारी के बाद प्लेऑफ मुकाबलों के दौरान पहली बार स्टेडियम में शत प्रतिशत दर्शकों को आने की इजाजत होगी। बीसीसीआई ने कोलकाता और अहमदाबाद में स्टेडियम की क्षमता के शत प्रतिशत दर्शकों को प्रवेश की अनुमति दी है। अहमदाबाद को दूसरे क्वालीफायर और फाइनल की मेजबानी करनी है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Raj

Recommended News

Related News