महिला क्रिकेट की वापसी, बीसीसीआई 11 से करवाएगा लिस्ट ए टूर्नामैंट

punjabkesari.in Friday, Feb 26, 2021 - 05:56 PM (IST)

नई दिल्ली : बीसीसीआई ने 11 मार्च से महिलाओं का घरेलू क्रिकेट सत्र शुरू करने की घोषणा की है। इसके तहत 50 ओवरों का टूर्नामैंट करवाया जाएगा। टूर्नामेंट सूरत, राजकोट, जयपुर, इंदौर, चेन्नई और बेंगलुरु के मैदानों पर ही आयोजित होगा। टीमों को 4 मार्च तक अपने संबंधित स्थानों पर इक_ा होना होगा और संबंधित जैव-बुलबुले में प्रवेश करने से पहले 4, 6 और 8 मार्च को तीन नकारात्मक कोविड-19 परीक्षण करवाने होंगे।

वुमैंस डोमेस्टिक सीजन के लिए ग्रुप
ग्रुप ए : झारखंड, ओढि़सा, हैदराबाद, गुजरात, छत्तीसगढ़, त्रिपुरा
ग्रुप बी : रेलवे, बंगाल, सौराष्ट, हरियाणा, असम, उत्तराखंड
ग्रुप सी : आंध्रा प्रदेश, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, राजस्थान, गोवा, चंडीगढ़
ग्रुप डी : मध्य प्रदेश, मुंबई, केरला, बड़ौदा, पंजाब, नागालैंड
ग्रुप ई : कर्नाटक, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, तमिलनाडु, विदर्भ, मेघालय
प्लेट ग्रुप : पुडुचेरी, जम्मू-कश्मीर, मिजोरम, बिहार, मनीपुर, सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश
पहला मैच : 11 मार्च, क्वार्टर फाइनल : 29 मार्च, फाइनल : 1 अप्रैल

बता दें कि पांच ग्रुपों में 6-6 टीमें होती हैं, जबकि एक प्लेट समूह है जिसमें सात टीमें होंगी। पुरुष श्रेणी में वैसे प्लेट श्रेणी में आठ टीमें होती हैं। क्योंकि सर्विस की कोई महिला क्रिकेट टीम नहीं है। ग्रुप के टॉपर्स अगले राऊंड के लिए क्वालिफाई करेंगे। प्री-क्वार्टर फाइनल के बाद फाइनल की राह खुल जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Recommended News

Related News