IPL में अंपायरों और रैफरी को मिलती है लाखों में सैलरी, BCCI ने जारी किए आंकड़े

punjabkesari.in Wednesday, Aug 28, 2019 - 06:53 PM (IST)

नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने अपने स्टाफ की सैलरी की लिस्ट रिलीज कर दी है। इसके तहत बीसीसीआई के अंपायरों और रैफरियों में सालों लाखों रुपए बतौर सैलरी दी जा रही है। दरअसल आईपीएल के आ जाने के बाद बढ़े स्तर पर अंपायर और रैफरी की जरूरत रहती है। इसके चलते रोजगार के मौके भी बढ़ गए हैं। अंपायर यहां इंटरनेशनल मैचों के बराबर ही सैलरी पा रही है। सबसे ज्यादा सैलरी मिल रही है भारत के पूर्व तेज गेंदबाज ज्वागल श्रीनाथ को। उन्होंने सालाना 52, 45, 128 रुपए बतौर सैलरी पाए हैं।

इसे मिले इतनी सैलरी
सी शमसूद्दीन 41, 00, 242
मनु नायर 41, 96, 102
नितिन मैनन 52, 45, 128
जवागल श्रीनाथ 52, 45,128
एस रवि 42, 46, 056
अनिल दांढेकर 32, 96, 938
यशवंत बद्री 32, 96, 659
नंदन 37, 04, 659
नारायणकुट्टी 32, 96, 938
(सैलरी सालाना)

मैच रैफरियों भी पाते हैं मोटी तनख्वाह
अंपायरों के अलावा मैच रैफरियों को भी बीसीसीआई मोटी तनख्वाह देता है। दरअसल अंपायरों को काम तो मैदान पर सबको दिखता है लेकिन रैफरी का काम पर्दे के पीछे ज्यादा होता है। रैफरी पूरे मैच की रिपोर्ट बीसीसीआई ऑफिशियल को भेजता है जिसमें कोड ऑफ कंडक्ट का खास जिक्र होता है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jasmeet

Recommended News

Related News