BCCI अध्यक्ष गांगुली ने किया साफ, IND-BAN के बीच T20 का पहला मैच दिल्ली में होगा

punjabkesari.in Thursday, Oct 31, 2019 - 12:37 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क: बीसीसीआई के अध्यक्ष और टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने साफ कर दिया है कि 3 नवंबर से भारत और बांग्लादेश के बीच टी20 सीरीज का पहला मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में ही खेला जाएगा। 


दरअसल, रिपोर्ट्स के अनुसार सौरव गांगुली ने गुरुवार को कहा कि भारत और बांग्लादेश के बीच टी20 सीरीज का पहला मैच तय शेड्यूल के अनुसार दिल्ली में ही आयोजित किया जाएगा। आपको बता दें कि इससे पहले क्रिकेटर से सांसद बने टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने भी कहा था कि दिल्ली वालों को क्रिकेट मैच मेजबानी से ज्यादा प्रदूषण की चिंता करनी चाहिए। दिवाली के बाद से दिल्ली का प्रदूषण स्तर काफी बढ़ गया है। 


बता दें कि सीरीज का पहला मैच 3 नवंबर को नई दिल्ली, दूसरा 7 नवम्बर राजकोट और 10 नवंबर को नागपुर में खेला जाएगा। इसके अलावा 2 टेस्ट इंदौर (14 से 18 नवंबर) और कोलकाता (22 से 26 नवंबर) में खेले जाएंगे। कोलकाता में दोनों देशों के बीच पहला दिन रात्रि का टेस्ट खेला जाएगा। 

neel