BCCI ने जारी किया नया शेड्यूल, श्रीलंका खिलाफ पहले टेस्ट नहीं टी20 सीरीज खेलेगी भारतीय टीम

punjabkesari.in Tuesday, Feb 15, 2022 - 06:29 PM (IST)

मुंबई : भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने मंगलवार को श्रीलंका के आगामी भारत दौरे के पुनर्निर्धारित होने की घोषणा की। बीसीसीआई के मुताबिक दोनों टीमें अब पहले तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेलेंगी और उसके बाद दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी, जो आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2021-23 का हिस्सा है। 

लखनऊ 24 फरवरी को पहले टी-20 मैच की मेजबानी करेगा, जबकि शेष दो टी-20 मैच 26 और 27 फरवरी को धर्मशाला में खेले जाएंगे। इसी तरह पहला टेस्ट मैच अब 4 से 8 मार्च तक मोहाली, जबकि दूसरा मैच 12 से 16 मार्च तक बेंगलुरु में खेला जाएगा। 

उल्लेखनीय है कि मूल शेड्यूल के मुताबिक श्रीलंका को भारत के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैच खेलने थे जो क्रमश: 25 फरवरी से एक मार्च तक बेंगलुरु और पांच मार्च से 9 मार्च तक मोहाली में होने थे। वहीं तीन मैचों की टी-20 सीरीज मोहाली में 13 मार्च से शुरू होनी थी। दूसरा मैच 15 तारीख को धर्मशाला और तीसरा 18 मार्च को लखनऊ में खेला जाना था। 

Content Writer

Raj chaurasiya