BCCI की शीर्ष परिषद की बैठक 16 अप्रैल को, टी20 विश्व कप को लेकर हो सकते हैं बड़े फैसले

punjabkesari.in Thursday, Apr 08, 2021 - 11:07 AM (IST)

नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की शीर्ष परिषद की बैठक 16 अप्रैल को होगी जिसमें इस साल अक्टूबर नवम्बर में होने वाले टी-20 विश्व कप के अलावा 2028 के लॉस एंजेलिस ओलम्पिक में क्रिकेट को शामिल करने को लेकर चर्चा होगी। बीसीसीआई के सचिव जय शाह के सदस्यों को भेजे गए पत्र में यह जानकारी दी गई है। 

सूत्रों के अनुसार बैठक में टी-20 विश्व कप के अलावा घरेलू क्रिकेट और क्रिकेट को ओलम्पिक में शामिल करने पर भारत के अंतिम फैसले पर चर्चा होगी। बैठक की तारिख तो तय हो गयी है लेकिन इसके समय और स्थान के बारे में निर्धारित समय में बताया जाएगा। बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरभ गांगुली ने पुष्टि की है कि महाराष्ट्र में लॉकडाउन के बावजूद इस साल आईपीएल 14 अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार होगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Raj chaurasiya

Related News