सचिन, लक्ष्मण, गांगुली नहीं टीम इंडिया का नया कोच चुनेंगे कपिल देव

punjabkesari.in Thursday, Jul 18, 2019 - 01:12 PM (IST)

जालन्धर : क्रिकेट वल्र्ड कप 2019 के बाद टीम इंडिया के कोचिंग स्टाफ में बढ़ा बदलाव होना है। इसी क्रम में बीसीसीआई ने कपिल देव, अंशुमान गायकवाड़ और शांता रंगास्वामी को मुख्य कोच चुनने की नई जिम्मेदारी सौंपी है। पिछली बार सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली और वीवीएस लक्ष्मण ने मिलकर रवि शास्त्री को कोच चुका था। लेकिन बीसीसीआई ने इस बार इन तीनों दिग्गजों की बजाय कपिल, अंशुमान और शांता पर भरोसा जताया।
जानें क्रिकेट सलाहकार समिति में शामिल होने वाले सदस्य-
कपिल देव :
टीम इंडिया को 1983 का विश्व कप दिलाने का श्रेय कपिल देव को जाता है। कपिल की गिणती दुनिया के सर्वश्रेष्ठ ऑलराऊंडरों में होती है। 
BCCI's new Advisory Committee to pick Team India head coach

अंशुमान गायकवाड़ : टीम इंडिया के लिए 40 टैस्ट और 50 वनडे खेलने वाले अंशुमान गायकवाड़ नेशनल सेलेक्टर के तौर पर भी काम कर चुके हैं। 1999 विश्व कप के दौरान वह टीम इंडिया के कोच थे।
BCCI's new Advisory Committee to pick Team India head coach

शांता रंगास्वामी : 16 टेस्ट खेलने वाली शांता रंगास्वामी भारत की पहली महिला क्रिकेट कप्तान भी हैं। उन्होंने 1976 में टीम इंडिया को पहली बार वैस्टइंडीज में टेस्ट सीरीज जितवाई थी।

BCCI's new Advisory Committee to pick Team India head coach


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jasmeet

Related News