PCA का विरोध आया काम, BCCI के शैड्यूल में मोहाली को मिले 2 इंटरनेशनल मैच

punjabkesari.in Tuesday, Jul 25, 2023 - 11:58 PM (IST)

खेल डैस्क : बीसीसीआई ने अंतर्राष्ट्रीय होम सीजन 2023-24 के लिए कार्यक्रमों की घोषणा कर दी है। टीम इंडिया (Team india) इस अवधि के दौरान 16 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेलेगी जिसमें 5 टेस्ट, 3 वनडे और 8 टी20 ई शामिल हैं।

 

खास बात यह है कि बीसीसीआई शैड्यूल (BCCI schedule) में मोहाली (Mohali) की वापसी हो चुकी है। टी-20 विश्व कप 2007 और वनडे विश्व कप 2011 में महत्वपूर्ण मुकाबले मोहाली में हुए थे लेकिन विश्व कप 2023 में एक भी मैच मोहाली में नहीं करवाया जा रहा। इसे देखते हुए पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन (PCA) ने बीसीसीआई (BCCI) के सामने पुरजोर विरोध जताया था।

पंजाब के खेल मंत्री मीत हेयर ने भी मोदी सरकार से मोहाली में मैच करवाने की बात कही थी। इसी बीच नया शैड्यूल की घोषणा हो गई है जिसमें एक वनडे और एक टी20 मुकाबला अगले कुछ महीनों में भारत में होना संभव दिख रहा है। देखें भारतीय क्रिकेट टीम का शैड्यूल-

 

ऑस्ट्रेलिया का भारत दौरा (3 वनडे)
22 सितंबर : पहला वनडे (मोहाली)
24 सितंबर : दूसरा वनडे (इंदौर)
27 सितंबर : तीसरा वनडे (राजकोट)

 

ऑस्ट्रेलिया का भारत दौरा (5 टी-20 इंटरनेशनल)
23 नवंबर : पहला टी-20 इंटरनेशनल (वायजाग)
26 नवंबर : दूसरा टी-20 इंटरनेशनल (केरला)
28 नवंबर : तीसरा टी-20 इंटरनेशनल (गुवाहाटी)
01 दिसंबर : चौथा टी-20 इंटरनेशनल (नागपुर)
03 दिसंबर : 5वां टी-20 इंटरनेशनल (हैदराबाद)

 

अफगानिस्तान का भारत दौरा (3 टी-20 इंटरनेशनल)
11 जनवरी : पहला टी-20 इंटरनेशनल (मोहाली)
14 जनवरी : दूसरा टी-20 इंटरनेशनल (इंदौर)
17 जनवरी : तीसरा टी-20 इंटरनेशनल (बेंगलुरु)

 

इंगलैंड का भारत दौरा (5 टेस्ट)
25 से 29 जनवरी : पहला टेस्ट (हैदराबाद)
02 से 06 फरवरी : दूसरा टेस्ट (वायजाग)
15 से 19 फरवरी : तीसरा टेस्ट (राजकोट)
23 से 27 मार्च : चौथा टेस्ट (रांची)
07 से 11 मार्च : 5वां टेस्ट (धर्मशाला)

 

इन भारतीय मैदानों पर होंगे इतने मैच
हैदराबाद - 1 टेस्ट + 1 टी20
मोहाली - 1 वनडे + 1 टी20
इंदौर - 1 वनडे + 1 टी20
राजकोट - 1 टेस्ट + 1 वनडे
वाइजाग - 1 टेस्ट + 1 टी20
रांची - 1 टेस्ट
धर्मशाला - 1 टेस्ट
केरल - 1 टी20
गुवाहाटी - 1 टी20
नागपुर - 1 टी20
बेंगलुरु - 1 टी20

Content Writer

Jasmeet